Homeफीचर्ड'औसत दर्जे का क्रिकेट खेल रहा भारत ….',पूर्व दिग्गज ने रोहित ब्रिगेड...

संबंधित खबरें

‘औसत दर्जे का क्रिकेट खेल रहा भारत ….’,पूर्व दिग्गज ने रोहित ब्रिगेड पर बोला तीखा हमला

वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने 27 जुलाई से वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया है। पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया की हालत इस कदर खस्ता हो गई कि उसे एक वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई न कर पाने वाली अपेक्षाकृत कमजोर टीम से भी हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम से मिली हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। उन आलोचकों में अब एक नया नाम पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का भी जुड़ गया है। जिन्होंने भारतीय टीम पर तीखा हमला बोला है।

दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ के कोचिंग पीरियड में टीम इंडिया ने किसी भी ICC खिताब पर कब्जा नहीं जमाया है। उसी के चलते वेंकटेश प्रसाद ने इस बात का दावा किया है कि भारत सीमित ओवर प्रारूप में एक साधारण टीम रही है। ‌

वेंकटेश प्रसाद ने उठाए सवाल

दूसरे वनडे मुकाबले में मिली हार के बाद वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट कर कहा कि,टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें तो पिछले कुछ समय से भारत अन्य दो प्रारूपों में बहुत सामान्य रहा है। बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारे। पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन, न तो हम इंग्लैंड की तरह रोमांचक टीम हैं और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह घातक हैं।

आपको बता दें ,वेंकटेश प्रसाद की बातें कुछ हद तक ठीक प्रतीत होती है। क्योंकि भारतीय टीम को लगभग सभी मजबूत टीमों के खिलाफ उनके सरजमीं पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के दौरान कई बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। परंतु वह अहम मुकाबले को अच्छे ढंग से फिनिश न कर पाने के कारण फाइनल में नहीं पहुंच सके या पहुंचकर जीत नहीं पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय