Homeफीचर्डपूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट और केएल को लेकर दिया बड़ा...

संबंधित खबरें

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट और केएल को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले 2024 टी 20 वर्ल्ड कप के लिए…….

आगामी 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे टी 20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज की अहमियत तो दिखती ही है परंतु उससे कहीं ज्यादा BCCI भविष्य को लेकर क्या योजना बना रही है। उसका भी पता चलता है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है। जिसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी विराट कोहली और केएल राहुल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल को टी20 विश्व कप 2024 के लिए उपयुक्त नहीं बताया है। उनका मानना है कि यह खिलाड़ी उस टीम में फिट नहीं बैठते।अगर भारत को ICC टूर्नामेंट जीतना है तो भारत को युवा खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए।

कोहली- राहुल टी-20 टीम में अनफिट

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर गुरुवार को स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि टीम स्पष्ट होनी चाहिए।चयनकर्ताओं और खिलाड़ियों के बीच अच्छा संवाद होना चाहिए।अगर चयनकर्ताओं ने विराट कोहली और केएल राहुल के परे टीम को देखने का फैसला किया है, तो ठीक है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बहुत सारे देश पूर्व में ऐसा निर्णय ले चुके हैं।

टीम में युवा प्रतिभाओं की भरमार

आपको बता दें साल 2023 में भारत की मेजबानी में वनडे विश्वकप होना है। जबकि 2024 में एक बार फिर टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा। 2024 के टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर गौतम गंभीर ने कहा कि केएल और विराट को उन योजनाओं में फिट होते देखना मुश्किल लग रहा है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा “निजी तौर पर अगर आप मुझसे पूछें तो यह मुश्किल लगता है। परन्तु हमारी टीम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। उनके साथ हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों का विकल्प भी मौजूद है। जो टीम को और मजबूती प्रदान करते हैं।ये युवा खिलाड़ी निडर क्रिकेट खेल सकते हैं।”

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय