Homeफीचर्डLSG से जुदा होंगे गौतम गंभीर? एक बार फिर से अपनी पुरानी...

संबंधित खबरें

LSG से जुदा होंगे गौतम गंभीर? एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम KKR में कर सकते हैं वापसी

हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर फ्रेंचाइजी के कारभार से मुक्त हुए हैं। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर की सिफारिश पर एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को LSG का मुख्य कोच बनाया गया है। परंतु इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गौतम गंभीर अब खुद IPL फ्रेंचाइजी LSG छोड़ने के लिए तैयार है। दरअसल हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता एसएसके प्रसाद को LSG का रणनीतिक सलाहकार बनाया गया है। उन्होंने दैनिक अखबार ‘दैनिक जागरण’ से बातचीत में गौतम गंभीर के LSG से अलग होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि, मैं इतना ही कह सकता हूं कि एंडी फ्लावर के बाद गौतम गंभीर भी LSG छोड़ने को तैयार हैं…. बस इससे आगे और पीछे मुझसे कुछ मत पूछिएगा।

दैनिक जागरण ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि, गौतम गंभीर के LSG से अलग होने के विषय में जब LSG के मालिक संजीव गोयनका से बात की गई, तो उन्होंने इसको लेकर कोई भी जवाब नहीं दिया। परंतु सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी सामने आ रही है कि, गौतम गंभीर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के संपर्क में है। जहां उनकी एक बार फिर से वापसी हो सकती है। गौतम गंभीर ने बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दो बार IPL का खिताब जीता था।

अनबन की खबरें

गौतम गंभीर दिसंबर 2021 में LSG के मेंटर बने थे। इसके बाद उनके मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स ने साल 2022 और 2023 का सीजन खेला है। जिस दौरान दोनों सत्र में LSG टॉप-4 में जगह बनाने में सफल रही है। परंतु पिछले कुछ दिनों से यह खबरें सुर्खियों में थी कि, LSG और गौतम गंभीर के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

गौतम गंभीर साल 2011 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे, जिसके बाद उन्होंने साल 2012 और 2014 में अपनी अगुवाई में IPL की ट्रॉफी जीती थी। गौतम गंभीर के KKR से अलग होने के बाद अभी तक वह टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पिछले सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने चंद्रकांत पंडित को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंप थी। परंतु टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि KKR अपने पुराने साथी को याद करते हुए कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के फिराक में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय