HomeLegends Leagueबुरे फंसे गौतम गंभीर और श्रीसंत,लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भिड़ना पड़ा भारी,होगी...

संबंधित खबरें

बुरे फंसे गौतम गंभीर और श्रीसंत,लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भिड़ना पड़ा भारी,होगी सख्त कारवाई

सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में लीजेंड्स लीग के एक मैच के दौरान गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच हुई बहस का मामला अब काफी आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है। इस विवाद के सामने आने के बाद, लीजेंड लीग क्रिकेट के अधिकारियों की तरफ से एक आधिकारिक बयान आया है,जिसमें उनका कहना है कि,वे खेल के इस पक्ष में काम करेंगे और मैदान से बाहर तथा अंदर खेल की भावना को बनाए रखेंगे। इसके अलावा इस मामले को लेकर दोनों खिलाड़ियों पर कारवाई करने की भी बात कही गई है।

आचार संहिता और आचार समिति के प्रमुख सैयद किरमानी ने कहा, “लीजेंड्स लीग क्रिकेट, क्रिकेट और खेल भावना को बनाए रखने का प्रयास करता है और आचार संहिता के उल्लंघन पर आंतरिक जांच करेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित मैदान के अंदर और बाहर होने वाले किसी भी दुर्व्यवहार से सख्ती से निपटा जाएगा। आचार संहिता में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि लीग, खेल भावना और जिस टीम का वह प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उसे बदनाम करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा, “हम अपना रुख बिल्कुल स्पष्ट करते हैं, देश और दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रेमियों के साथ खेल को साझा करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।”

वहीं इस प्रकरण को लेकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट के CEO रमन रहेजा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि,“लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अनुबंधित सभी खिलाड़ी कदाचार से संबंधित कुछ शर्तों से बंधे हैं,आचार संहिता और आचार समिति द्वारा निर्धारित आचार संहिता के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हम अनुबंध के उल्लंघन के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं।“

बताते चलें कि, गौतम गंभीर और श्री संत के बीच यह बहस इंडिया कैपिटल्स की पारी के दौरान हुआ,जब पांच ओवर खत्म होने के बाद साइड बदला जा रहा था। उस दौरान इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 60 रन था। और उनका कोई भी विकेट नहीं गिरा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल है।वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि, श्रीसंत और गौतम गंभीर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से बहस करते हुए एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं, जिसके बाद मैदान पर उपस्थित अन्य खिलाड़ी बीच-बचाव करते हुए नजर आते हैं।

बीच मैदान पर हुई इस घटना के बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर भी एक तरीके का नोकझोक देखने को मिल रहा है,जोकि शर्मनाक है। फिलहाल इस मैच में गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को 12 रनों से हराया। गौतम गंभीर की अगुवाई में खेल रही इंडिया कैपिटल्स यह मुकाबला जीतकर क्वालीफायर में पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय