HomeLegends LeagueGambhir-Sreesanth Fight:श्रीसंत की पत्नी ने गौतम गंभीर के पालन-पोषण पर ही उठा...

संबंधित खबरें

Gambhir-Sreesanth Fight:श्रीसंत की पत्नी ने गौतम गंभीर के पालन-पोषण पर ही उठा दिया सवाल,मचा और भयानक बवाल

शुक्रवार का पूरा दिन सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और श्रीसंत के नाम रहा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एक मैच में इन दो स्टार खिलाड़ियों के बीच हुई खींचतान ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। जहां सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गज आपस में भिड़ते हुए नजर आए,वहीं आम क्रिकेट फैंस ने भी जमकर मौज काटा। इस प्रकरण को लेकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट प्रशासन ने सख्त कारवाई करने की बात कही है। क्योंकि वह इसे आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में देख रहे हैं।

इन सबके बीच गौतम गंभीर और श्रीसंत के विवाद में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने गौतम गंभीर को खरी-खोटी सुना दी है। इनसाइड सपोर्ट् के मुताबिक, भुवनेश्वरी ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पर आपत्तिजनक टिप्पडी करते हुए लिखा कि, “यह देखना बहुत चौंकाने वाला है कि एक खिलाड़ी जिसने कई वर्षों तक श्रीसंत के साथ खेला है वह इस स्तर तक गिर सकता है। पालन-पोषण बहुत मायने रखता है और यह हमें तब पता चलता है जब मैदान पर इस तरह की घटनाएं होती हैं। स्तब्ध करने वाला, वास्तव में चौंकाने वाला है।”

आपको बता दें कि,बीच मैदान पर हुए झगड़े के बाद सोशल मीडिया पर श्रीसंत ने विवाद के कारणों का खुलासा करते हुए बताया था कि, “उसने(गौतम गंभीर ने मुझे बीच मैदान पर फिक्सर कहकर बुलाया, सभी सेलेब्रेटी मेरे बारे में गलत लिख रहे हैं, मैंने उनके बारे में एक भी गलत शब्द किया, लेकिन उन्होंने मुझे फ़िक्सर बुलाया।”

गौरतलब है कि,श्रीसंत को IPL 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में शामिल होने के कारण BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। परन्तु साल 2019 में, सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया। प्रतिबंध हटने के बाद, श्रीसंत ने केरल के लिए वापसी की और कुछ घरेलू मैच में हिस्सा भी लिया। वैसे तो मैच फिक्सिंग के मामले को हुए 10 वर्ष बीत चुके हैं,परन्तु मैच फिक्सर का टैग श्रीसंत का पीछा नही छोड़ रहा है।

बताते चलें कि,गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच यह कहा-सुनी गुजरात जाइंट्स और इंडियन कैपिटल्स के बीच खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मैच के दौरान हुई,यह घटना खेल के छठे ओवर में घटी जब गंभीर ने पहले दो ओवरों में तेज गेंदबाज के खिलाफ तीन चौके लगाए। उस दौरान पांच ओवर खत्म होने के बाद इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 60 रन था। और उनका कोई भी विकेट नहीं गिरा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय