Homeफीचर्डIPL 2023 में हैरी ब्रूक के शॉट सिलेक्शन को देखकर भड़क उठा...

संबंधित खबरें

IPL 2023 में हैरी ब्रूक के शॉट सिलेक्शन को देखकर भड़क उठा पूर्व दिग्गज,लगा दी क्लास

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की बात करें तो वह अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। सोमवार शाम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेले गए 34वें मुकाबले में उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ी हैरी ब्रूक एक बार फिर से अपने गलत शॉट सिलेक्शन की वजह से 7 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर नार्किया का शिकार बन गए। जिसके बाद हैरी ब्रूक के पूर्व हमवतन खिलाड़ी केविन पीटरसन युवा बल्लेबाज पर भड़क उठे और उन्होंने जमकर लताड़ लगाई।

केविन पीटरसन का बयान

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले जा रहे 34वें मुकाबले के दौरान केविन पीटरसन कमेंट्री कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कहा कि, “मैं वास्तव में इस बात को समझ नहीं पा रहा हूं कि वह कैसा शॉट खेल रहा है। जब आपके पास डीप पॉइंट और फाइन लेग दोनों हैं। तो वह अपने ऑफ साइड से हिट करने के लिए लेग स्टंप और खुद के बीच अधिक जगह दे रहा है। शायद मैं पुराने ख्यालात वाला हूं। परंतु फिर भी फाइन लेग की तरफ यह शॉट सही नहीं है।”

उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उभरते सितारे 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने IPL 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन के दौरान 13.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया था।SRH की टीम को हैरी ब्रूक से ढेर सारी उम्मीदें थी। परंतु अभी तक वह उन उम्मीदों पर खरे उतरते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। हैरी ब्रूक द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली गई शानदार शतकीय पारी को छोड़ दिया जाए तो अभी तक खेले गए पांच मुकाबलों में वे कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं।KKR के मैच को छोड़कर पिछले छ: मुकाबलों में हैरी ब्रूक महज 63 रन बना पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय