IPL 2023 के लगातार पांच मैचों में मिली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार शाम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के 34वें मुकाबले में SRH को 7 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इसके अलावा उसने 20 अप्रैल को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस जीत पर काफी हद तक पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि टीम के कप्तान डेविड वार्नर पर स्लो ओवर रेट के कारण मोटा जुर्माना लगाया गया है।
12 लाख का जुर्माना
इंडियन प्रीमियर लीग के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, DC के कप्तान डेविड वार्नर 12 लाख रुपए के जुर्माने के भुक्तभोगी बने हैं। क्योंकि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान स्लो ओवर रेट बरकरार रखा था। यह पहला मौका है जब डेविड वॉर्नर को स्लो ओवर रेट के तहत दोषी पाया गया है। यदि वह दोबारा इसी गलती को दोहराते हुए पाए जाते हैं तो इंडियन प्रीमियर लीग के आचार संहिता उल्लंघन के तहत उन पर एक बार फिर से जुर्माना लगाया जाएगा और आगे भी गलती में सुधार न करने पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।
फिसड्डी साबित हो रही टीम
नियमित कप्तान ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर की अगुवाई में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए अभी तक यह सीजन अच्छा नहीं गुजरा है। दिल्ली ने इस सीजन कुल 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे केवल दो मुकाबलों में जीत मिली है। जिसके चलते वह 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें अर्थात सबसे निचले पायदान पर है। हालांकि पिछले दो मुकाबलों में जबरदस्त वापसी कर उसने अपने उम्मीदों को जिंदा रखा है।