मैच फिक्सिंग एक ऐसी बिमारी है जिसने न जाने कितने खिलाड़ियों का जीवन तबाह कर दिया, फिर भी ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं लेती आए दिन छोटे-बड़े स्तर पर मैच फिक्सिंग जैसी घटनाएं देखने को मिल ही जाती हैं। दरअसल, आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी ही घटना के बारे में जो CAB यानि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वार आयोजित एक तीन दिवसीय मैच में देखने को मिली है। इस बात का खुलासा पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स ने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से किया है।
दरअसल, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालि क्रिकेट पर मैच फिक्सिंग के आरोपों लगाए जा रहे हैं, जोकि साल्ट लेक करुणामयी स्टेडियम में टाउन और महामेडन क्लबके बीच तीन दिवसीय मुकाबले के दौरान टाउन को पहली पारी में बढ़त के कारण सात अंक मिले। यहां पर दो खिलाड़ियों के आउट होने पर सबाल खडे होने लगे, जिस पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने शुरू हो गए हैं। जी हां, इस मामले का खुलासा CAB के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स ने अपने सोशल मीड़िया पेज के माध्यम से किया है।
श्रीवत्स ने इस मैच में दो खिलाड़ियो के आउट होने का वीडियो अपने अकाउंट पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, ”यह कोलकाता क्लब क्रिकेट सुपर डिविजन का मैच है।” जिसका खुसाला करते हुए श्रीवत्स ने कहा, ”क्या आपने देखा इस वीडियो में क्या हो रहा है? आप जो देख रहे हैं उससे मेरा दिल टूट रहा है. मुझे क्रिकेट पसंद है मैंने बंगाल के लिए क्रिकेट खेला। क्लब क्रिकेट बंगाल में क्रिकेट का घर है। आप वीडियो में जो बाहरी दृश्य देख रहे हैं, मुझे लगता है कि इसे ‘गॉट अप’ कहा जाता है।”