आगामी 22 मार्च से IPL लीग 2024 का आगाज होने जा रहा है इस दौरान कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, इस लीग में LSG अर्थात लखनऊ सुपर जाइंट्स भी भाग लेने जा रही है, इस टीम ने अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया, जिसमें कप्तान के रूप में आप केएल राहुल को पहले दोनों मुकाबलों की तरह टीम का निर्देशन करते हुए पाएंगे, वहीं उपकप्तान की बात करें तो इसमें बदलाव देखने को मिला है, यहां आप क्रुणाल पांड्या के स्थान पर अब वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को उपकप्तानी करते हुए पाएंगे।
वहीं आपको बता दें, LSG ने साल 2022 में पहली बार इस इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लिया था, इसका मालिकाना हक आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के मालिक संजीव गोयनका के पास है। शुरूआत से लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल संभाले हुए हैं, जबकि यहां उपकप्तान में बदलाव देखने को मिला, इस बात की जानकारी LSG ने आज 29 फरवरी को एक एक्स पोस्ट के माध्यम से दी, इस पोस्ट में राहुल और निकोलस पूरन 29 नम्बर की एक टी-शर्ट पकड़े हुए हैं, जिस पर NIKY P (निकी पी)और ब्रेकिट में vc लिखा हुआ है, जो इनके नाम निकोलस पूरन और देश वेस्टइंडीज का संकेतक है।
अगर LSG द्वारा खेले गए पिछले मुकाबलों की बात करें तो, अब तक 2022 व 2023 के दो सीजन खेल चुकी है, इस दौरान टीम दोनों बार प्लेऑफ क्वॉलिफाई करने में सफल रही और दोनों ही बार तीसरे-तीसरे नम्बर पर पहुंचकर टूर्नामेंट लीग फेज का समापन किया और एलिमिनेटर खेला। यहां टीम को दोनों ही एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा, पहली बार RCB से व दूसरी बार MI से, इस बार देखना होगा की टीम राहुल के निर्देशन में फाईनल मुकाबले तक पहुंच पाएगी या नहीं, अगर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो चैम्पियन बन सकेगी या नहीं?