Homeफीचर्डपूर्व BCCI ने चीफ ने World Cup 2023 के लिए अपने 15...

संबंधित खबरें

पूर्व BCCI ने चीफ ने World Cup 2023 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का किया चयन, तिलक,युजी और संजू को किया बाहर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, उसी रफ्तार से इस मेगा इवेंट को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। भारत की मेजबानी में होने जा रहा यह एक दिवसीय विश्वकप का 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलने वाला है। इस दौरान कुल 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे। आज जब इस मेगा इवेंट को शुरू होने में डेढ़ महीने से भी कम का वक्त बाकी है, तब तक BCCI अपनी टीम का ऐलान नहीं कर पाया है। परंतु उससे पहले BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने पसंदीदा 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि, दादा ने अपनी 15 सदस्य टीम में संजू सैमसन, तिलक वर्मा,युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को जगह नहीं दी है।

सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया कि,उनकी चुनी गई टीम में शुभमन गिल और केएल राहुल के साथ-साथ विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्थापित खिलाड़ी शामिल है। दादा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल, तीसरे नंबर पर विराट कोहली तथा चौथे नंबर श्रेयस अय्यर का चुनाव किया है। इसके अलावा उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह दी है। उन्होंने ईशान किशन को भी अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रखा है, इसके अलावा हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं गेंदबाजी विभाग की बात करें तो उन्होंने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को पेस अटैक के रूप में चुना है। इसके अलावा स्पिन अटैक के रूप में उन्होंने रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव का चुनाव किया है।अपनी टीम की चुनाव के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि,” यदि मध्य क्रम में कोई बल्लेबाज अनफिट हो जाता है तो वह तिलक वर्मा के पास जाएंगे, इसके अलावा यदि कोई तेज गेंदबाज अनफिट होता है तो वह प्रसिद्ध कृष्णा के साथ तथा स्पिनर के चोटिल होने पर युजवेंद्र चहल के साथ जाएंगे।”

सौरव गांगुली की 15 सदस्यीय भारतीय वनडे विश्व कप 2023 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय