इन दिनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में क्रिकेट को लेकर ढेर सारे सवाल पूछे जा रहे हैं। पिछले दिनों टीम इंडिया के उभरते सितारे रिंकू सिंह को लेकर IPL से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। अब भारत और वेस्टइंडीज दौरे को लेकर एक और मजेदार सवाल पूछा गया है। हैरत की बात यह है कि, इस सवाल पर 25 लाख रुपए का प्राइज निर्धारित किया गया था। क्रिकेट के प्रशंसकों के दृष्टि से देखें तो यह उनके लिए एक हलुआ सवाल है, जिसका जवाब वह चुटकियों में दे सकते हैं,KBC में पूछा गया कि, ऐसे भारतीय क्रिकेटर का नाम बताइए जिसने टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों को आउट किया है?
इसके जवाब में रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के रूप में चार ऑप्शन दिए गए थे। जिसका सही उत्तर दिग्गज स्पिनर आर अश्विन हैं। दरअसल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेले गए दो मैचों के टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में तेजनारायण चंद्रपाल को आउट करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। आर अश्विन ने इससे पहले साल 2011 में तेज नारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपाल को अपनी जाल में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इतना ही नहीं आर अश्विन ने शिवनारायण चंद्रपाल को उनके क्रिकेट करियर में कुल 5 बार आउट किया। ऐसे में आने वाले दिनों में यहां देखना दिलचस्प होगा कि, वह उनके बेटे तेज नारायण चंद्रपाल को कितनी बार आउट करते हैं?
KBC में रिंकू सिंह को लेकर भी पूछा गया था सवाल
दरअसल रिंकू सिंह ने IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद वह सुर्खियों में आए थे। रिंकू सिंह के आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनने के बाद कौन बनेगा करोड़पति में यह सवाल पूछा गया था कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के किस बल्लेबाज ने IPL 2023 के एक मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मारे थे? इसके जवाब में, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर को ऑप्शन के रूप में दिया गया। इस सवाल की कीमत KBC ने 6 लाख 40 हजार रुपए रखी थी।