Homeworld cup 2023Exclusive Interview : 'सेंचुरी मैं लगाऊं, ये लगाए, वो लगाए, कोई फर्क...

संबंधित खबरें

Exclusive Interview : ‘सेंचुरी मैं लगाऊं, ये लगाए, वो लगाए, कोई फर्क नहीं पड़ता बस हमें….’, World Cup 2023 को लेकर कप्तान Rohit ने खोल दिए सभी पत्ते

भारत ने पहली बार साल 1983 में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। उसके 28 वर्षों के बाद साल 2011 में टीम इंडिया ने एम एस धोनी की अगुवाई में इतिहास दोहराते हुए ट्रॉफी हासिल की थी। 12 वर्ष पहले जब इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था तो उस दौरान मेजबानी भारत ही कर रहा था। एक बार फिर से भारत वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है। इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप का उनके लिए क्या मायने हैं, और यह वर्ल्ड कप उनके लिए कितना खास रहने वाला है,और वह कितने प्रेशर में हैं? इन सभी सवालों का जवाब दिया है,उस इंटरव्यू के कुछ अंश नीचे प्रस्तुत है-

1.रोहित शर्मा की नजर में वर्ल्ड कप के क्या मायने हैं?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसके जबाव में कहा कि,”वर्ल्ड कप सबसे अहम ट्रॉफी है, मुझे बस वर्ल्ड कप दिखता है, किसी का चेहरा नहीं, वर्ल्ड कप दिखता है, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी में जो तीन पिलर पर बने हुए हैं और उस पर ग्लोब बना हुआ है। वो दिखता है मुझे, क्योंकि मैंने तो कभी वर्ल्ड कप नहीं जीता है, टी20 वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन 50 ओवर का वर्ल्ड कप, 50 ओवर का वर्ल्ड कप है।इसे जीतना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।इसका कुछ खास ही चार्म है। क्योंकि वर्ल्ड कप पहली बार जब खेले गया था, तो 50 ओवर का वर्ल्ड कप ही था। मेरे लिए जब वर्ल्ड कप की बात होती है, हमारी जो हिस्ट्री है, हमने अभी तक दो वर्ल्ड कप जीते हैं, 1983 में और फिर 2011 में तो उस समय क्या-क्या चीजें हुई थीं, वो आपके दिमाग में रहती हैं। जैसे 1983 में, हालांकि मैं तब पैदा नहीं हुआ था, लेकिन क्लिप देखी है। जो अच्छी चीजें हुई थीं, मुश्किल मैच जीते थे, वो सब दिमाग में आता है।”

2-साल 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में आप जगह बनाने से चूक गए, क्या तब आपको लगा था कि आप साल 2023 में भारत की वर्ल्ड कप टीम को लीड करेंगे?

इसके जबाव में रोहित ने कहा,”इतना आगे का मैं नहीं सोचता। खेल में आप हमेशा कमबैक कर सकते हो, किसी भी उम्र में, किसी भी समय आप कमबैक कर सकते हैं। किसी और को नहीं खुद को साबित करने के लिए ऐसा करना होता है। 2011 वर्ल्ड कप में जब मैं टीम से ड्रॉप हुआ था, तो नहीं लगा था कि कोई वर्ल्ड कप खेल पाऊंगा और अब यह मेरा तीसरा वर्ल्ड कप है। दुनिया में बहुत सी चीजें ऐसी हैं, जो लगता है कि नामुमकिन हैं, लेकिन हो जाती हैं। नामुमकिन को मुमकिन करने के लिए आपको खुद पर और अपनी क्षमताओं पर भरोसा होना चाहिए। बहुत सारे उदाहरण हैं जो 2011 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाए थे, परंतु बाद में उन्होंने काफी अच्छा किया।”

3.2019 के वनडे वर्ल्ड कप में अपने 5 सेंचुरी लगाई थी, इस वर्ल्ड कप में क्या होने वाला है?

इस सवाल के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,”मेरी कोशिश यही रहेगी कि मैं अच्छा करूं, अच्छे फ्रेम में रहूं, 2019 में प्रैक्टिस अच्छी की थी, अच्छे फ्रेम में था, जो चीजें मेरे हाथ में हैं, वो मैं करूंगा। वह 2019 था और अब हम 2023 में हैं,मै चाहता हूं कि कि जैसे मैंने पिछली बार किया, वो फिर से हो,तब मैंने पांच शतक लगाए थे,लेकिन हम सेमीफाइनल में हार गए थे। हम नहीं चाहेंगे कि इस बार ऐसा कुछ हो। तो सबकुछ 2019 जैसा नहीं होना चाहिए, भले ही मेरे पांच शतक लगे, एक लगे, एक भी न लगे, लेकिन हमें ट्रॉफी जीतनी हैं। मैं लगाऊं, ये लगाए, वो लगाए, बस हमें ट्रॉफी जीतनी चाहिए।”

4.क्या आप अपनी वर्ल्ड कप टीम को लेकर संतुष्ट हैं?

इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि,”पिछले कुछ वर्षों में हमने यह नोटिस किया है कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई होनी चाहिए। इसलिए हमारी टीम के जो खिलाड़ी हमें इन चीजों को उपलब्ध करवाते हैं,हम उन्हें खेलने का मौका देते हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई न होने के चलते हम कुछ मुकाबले भी हारे हैं। इसलिए हम उसपर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पिच की कंडीशन के हिसाब से हम खिलाड़ियों को पिक करते हैं। यही कारण है कि, टीम में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।”

5.क्या वर्ल्ड कप को लेकर आप प्रेशर में हैं?

इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि, “ऐसा नहीं कहेंगे कि हम प्रेशर में नहीं है? परंतु हमारे लिए अच्छी बात यह है कि सभी खिलाड़ियों ने पर्याप्त मात्रा में भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला है। हो सकता है कि कुछ खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे हो परंतु उन्होंने T20 वर्ल्ड कप खेला है। जो हमारे लिए अच्छी बात है। सभी खिलाड़ी जानते हैं कि, वर्ल्ड कप में खेलना उनके लिए बेशकीमती है। और इसकी अहमियत क्या है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय