भारत की सबसे प्रसिद्ध फैंटसी ऐप और भारतीय क्रिकेट टीम की लीडिंग स्पॉन्सर Dream 11 की पैरंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स को 40 हजार करोड रुपए का टैक्स नोटिस मिला है।जिसको लेकर ड्रीम स्पोर्ट्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट में टैक्स नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की है।ड्रीम स्पोर्ट्स को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST चोरी और 28 फीसदी के दर का भुगतान न करने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिसकी जानकारी मनी कंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम स्पोर्ट्स को भेजा गया नोटिस करीब 40 करोड रुपए का है। जो भारत के इतिहास में किसी भी कंपनी को भेजा गया सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स नोटिस है।
हालांकि इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार Dream11 को करीब 25 हजार करोड रुपए का टैक्स नोटिस भेजा गया है।इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि,’द डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGCI) ने 12 ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग कंपनियों को 55 हजार करोड़ रुपये के टैक्स बकाए को लेकर नोटिस जारी किया है। इसमें से अकेले ड्रीम 11 को ही 25 हजार करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है।’
केंद्र सरकार द्वारा रियल मनी गेमिंग कारोबार पर 28 फीसदी GST लगने के बाद कई कंपनियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय की तरफ से पिछले शुक्रवार से गेमिंग एप को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।इसी के तहत Dream11 को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि, ऑनलाइन गेमिंग सुविधा देने वाली कंपनियों के पास एक लाख करोड रुपए से अधिक का टैक्स बकाया हो सकता है।
बताते चलें कि, Dream11 क्रिकेट फैंटसी गेमिंग इंडस्ट्री की एक दिग्गज कंपनी है। जिसकी स्थापना मुंबई के दो बिजनेसमैन हर्ष जैन और भावित सेठ ने की थी।हर्ष जैन मौजूदा समय में इस कंपनी के CEO हैं। मौजूदा समय में Dream 11 की मार्केट वैल्यू करीब 8 अरब डॉलर है। Dream 11 के प्लेटफॉर्म पर इस समय 15 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।