HomeT20 World Cup"एक पैर से भी खेलें तो भी दिया जाए मौका’ टी20 वर्ल्ड...

संबंधित खबरें

“एक पैर से भी खेलें तो भी दिया जाए मौका’ टी20 वर्ल्ड कप से पहले सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीम टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है, इसका अंतिम मैच 17 जनवरी से बेंगलुरू में खेला जाएगा। हालांकि इसके बाद ICC टी20 विश्व कप 4 जून से लेकर 30 जून तक खेला जाना है। इसमें ऋषभ पंत के शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 में एक्सीडेंट के कारण चोटिल हो गए थे और अभी पूर्ण रूप से मैच फिट नहीं हो पाए है। वहीं विश्व कप में वापसी को लेकर ये सवालों के घेरे में चल रहे हैं। इनकी वापसी के संम्बन्ध में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का एक बड़ा बयान सामने आया है।

ऋषभ पंत की टीम में वापसी को लेकर गावस्कर का बयान

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीतक के दौरान कहा, “में केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर देखता हूं लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूं कि अगर ऋषभ पंत एक पैर पर भी खेलने लायक हो तो उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। वह हर फॉर्मट में गेम चेंजर हैं। मैं अगर सेलेक्टर होता तो उनको सबसे पहले लाता”

अगर ऋषभ पंत की टी20 विश्व कप के में वापसी होती है तो विकेटकीपिंग को लेकर केएल राहुल सवालों के घेरे में आ सकते हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि वापसी के बाद पंत विकेटकीपिंग ही करेंगे,

विकेटकीपिंग को लेकर सुनील गावस्कर का कहना है, “वैसे तो ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं है और केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे अगर दोनो होंगे तो टीम का संतुलन अच्छा होगा। आपके पास उसे ओपनर से लेकर मिडिल ऑर्डर में लिखाने का विकल्व होगा। वह टीम के लिए फिनिशर का काम भी कर सकते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय