भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज यानी 11 जनवरी से होने जा रहा है। लम्बे समय बाद टी-20 में रोहित व विराट की वापसी हुई है, जिसने इस मुकाबले में दम-खम भर दिया है। हालांकि इस दौरन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया- कि कुछ निजी समस्याओं के चलते विराट कोहली इस सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर रहेंगे। वहीं, अब मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। टी-20 विश्व कप में शमी को लेकर BCCI का प्लान लीक हो गया है।
आपको बता दें, मोहम्मद शमी लम्बे समय से टी20 मुकाबलों से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इन्होंने ICC विश्व कप 2023 खेला था, जिसमें इन्होने 24 विकेट लिए और इस दौरान सबसे ज्याद विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। साथ ही इन्होने IPL 2023 भी खेला, इसमें भी इनकी गेंदबाजी इतनी घातक थी कि यह IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी के इन प्रदर्शनों के चलते अन्दाजा लगाया जा सकता है कि इस समय यह फॉर्म में चल रहे हैं। इनकी टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी होने का मतलब है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी को मजबूती प्रदान करना।
अभी BCCI के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी से उनके आगे के मैच करियर को लेकर वार्तालाप करना चांह रहा है कि वह कब तक क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहेंगे। इस खुलासे के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है शमी की टी20 विश्व कप में वापसी हो सकती है। हालांकि न्यूज 24 से बातचीत के दौरान शमी ने भी इस बात का खुलासा किया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह ICC टी20 विश्व कप जरूर खेलेंगे और उनके सपने में भी यही आता है। इन सभी बातों से अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर BCCI मोहम्म शमी से यह विश्व कप खेलने को कहेगी तो शमी इस अवसर को विल्कुल जाया नहीं जानें देंगे।