HomeIPL2023दीपक चहर और बेन स्टोक्स के बाद इस खिलाड़ी के रूप में...

संबंधित खबरें

दीपक चहर और बेन स्टोक्स के बाद इस खिलाड़ी के रूप में CSK को लगा तीसरा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ बाहर

IPL 2023 के पिछले 13 दिनों में कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं। इस सीजन के प्रत्येक मैच में जहां एक अलग ही लेवल का रोमांच देखने को मिल रहा है।वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोटिल खिलाड़ियों की वजह से इस समय जो फ्रेंचाइजी सबसे अधिक परेशान है वह कोई और नहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ही है। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहले ही चोट की समस्या के कारण मैच नहीं खेल पा रहे थे। इसी बीच बुधवार रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार के साथ एक और बड़ा झटका लगा।

CSK के स्टार गेंदबाज सिसंडा मागला चोटिल होकर करीब 2 हफ्ते के लिए इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।सिसंडा मागला को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान आर अश्विन का कैच लपकते समय चोट लगी थी। जिस कारण वह अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं कर सके थे।इस मैच में मागला ने अपने दो ओवरों में 14 रन खर्च किए। परंतु उन्हें विकेट हासिल नहीं हुआ।

स्टीफन फ्लेमिंग का बयान

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में मिली 3 रनों की हार के बाद सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सिसंडा मागला के चोटिल होने की पुष्टि करने के साथ उनकी अनुपलब्धता के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा स्टीफन फ्लेमिंग ने यह भी बताया कि चोटिल खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर रोजाना नजर रखी जा रही है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि दीपक चाहर कुछ हफ्तों तक क्रिकेट एक्शन से बाहर रहेंगे।

आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मुकाबला आगामी 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी। श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके का हिस्सा बनाया जा सकता है।पथिराना न्यूजीलैंड दौरे पर कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे। परन्तु वह अब पूरी तरीके से ठीक हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय