Homeफीचर्डCSK ने IPL Trophy के साथ की विशेष पूजा अर्चना, श्रीनिवासन ने...

संबंधित खबरें

CSK ने IPL Trophy के साथ की विशेष पूजा अर्चना, श्रीनिवासन ने फाइनल में मिली जीत को बताया चमत्कार

सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। एम एस धोनी की अगुवाई वाली CSK के लिए यह पांचवां मौका है। जब उसने IPL की ट्राफी उठाई है। पांचवी बार IPL की ट्राफी अपने नाम करने पर जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों से लेकर प्रशंसकों तक में जश्न का माहौल है। वहीं CSK अपनी कुछ पुरानी परंपराओं को निभाने में भी जुटा हुआ है।

IPL ट्रॉफी जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का प्रबन्धन ट्राफी के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचा। जिसमें फ्रेंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के CEO केएस विश्वनाथ और चेयरमैन आर श्रीनिवासन शामिल रहे। सभी ने मिलकर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा संचालित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में ट्रॉफी के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना की। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

https://twitter.com/i/status/1663512581925924866

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्राफी के साथ पूजा अर्चना कर किसी नए रीति रिवाज को जन्म नहीं दिया है। बल्कि जब IPL की ट्रॉफी सीएसके के हाथ लगी है। तो उसने ऐसा ही किया है। जिस कारण यह चेन्नई सुपर किंग्स की एक परंपरा बन चुकी है।

श्रीनिवासन ने की धोनी की तारीफ

चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने पीटीआई के हवाले से साझा किया कि, धोनी एक शानदार कप्तान है। उन्होंने एक करिश्मा कर दिखाया। केवल वही ऐसा कर सकते हैं। हमें सभी खिलाड़ियों और पूरी टीम पर गर्व है। इतना ही नहीं सीएसके के मालिक ने महेंद्र सिंह धोनी को कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। इसके अलावा जीत का जश्न मनाने के लिए उन्हें चेन्नई आने के लिए भी आमंत्रित किया है। श्रीनिवासन ने कहा कि,”यह सीजन ऐसा रहा जहां प्रशंसकों ने यह दिखाया कि वह महेंद्र सिंह धोनी से कितना प्यार करते हैं। हम भी करते हैं।”

सीएसके के मालिक श्रीनिवासन ने IPL 2023 के फाइनल में उनकी टीम को अंतिम गेंद पर मिली रोमांचक जीत को एक चमत्कार करार दिया है। इतना ही नहीं उनका यह मानना है कि धोनी की अगुवाई में ही ऐसा चमत्कार हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय