इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की समाप्ति के बाद आगामी 7 जून को इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मंच सज चुका है।WTC का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाना है। इसके अलावा बारिश या किसी अन्य कारण बस किसी एक दिन का खेल न संपन्न होने की स्थिति में एक अतिरिक्त रिजर्व डे भी रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया से महामुकाबला खेलने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। IPL के तुरंत बाद खेले जाने वाले टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चिंता जताई है। गावस्कर का मानना है कि यह टेस्ट मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट है और भारत के सभी खिलाड़ियों ने अभी-अभी IPL खेला है।
गावस्कर का बयान
स्टार स्पोर्ट से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि, “भारत के लिए सबसे बड़ी परीक्षा यह होगी कि लगभग हर कोई T20 फॉर्मेट से निकलकर टेस्ट में जाएगा। टेस्ट क्रिकेट का एक लंबा प्रारूप है इसलिए मुझे लगता है कि यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा। भारत की ओर से केवल चेतेश्वर पुजारा ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के रूप अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेला है।” गावस्कर ने आगे कहा कि,”पुजारा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने इन परिस्थितियों में लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। इसलिए यह भारत के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।” इस दौरान सुनील गावस्कर ने लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को लेकर भी अपनी राय दी।
अजिंक्य रहाणे पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, “रहाणे के पास इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। इसके अलावा वह फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।इसलिए मुझे लगता है कि वह भारतीय टीम के लिए नंबर पांच पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि रहाणे के पास खुद को साबित करने का अभी मौका है। क्योंकि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। यह उनके लिए बेहतरीन मौका है वह अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाएंगे।
WTC के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।