जब आप क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेज पर बड़े प्राइस टैग के साथ पहली बार दुनिया के सामने आए और रन तेजी से बनाने का दबाव हो तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाज पसीना छोड़ देते हैं। ऊपर से जब सामने T20s का महारथ हासिल कर चुका रशीद खान जैसा गेंदबाज 1 विकेट लेकर खड़ा हो तो प्रेशर नेक्स्ट लेवल हो जाता है। मगर दिमाग में चल रही ऐसी तमाम उठापटक को दरकिनार करते हुए पहली ही गेंद को घुटना टिका कर बाउंड्री के पार पहुंचाने के लिए हौसला दिखाने वाले को समीर रिजवी कहते हैं। समीर रिजवी ने दिखा दिया कि क्रिकेट दबने नहीं बल्कि दबाकर रखने का खेल है।
दरअसल, इस वक़्त एक विडियो वायरल हो रही है। जिसमें समीर रिजवी का पूरा परिवार उनकी बैटिंग देख रहा है। पीछे से समीर रिजवी के घर वाले कमेंट्री करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। इधर समीर रिजवी दुनिया के सामने शानदार आगाज कर रहे थे तो उधर उत्तर प्रदेश में बैठा उनका परिवार TV पर खुशी से यह लम्हा जी रहा था। इस वायरल विडियो में समीर रिजवी के हर छक्के पर तालियां बज रही थी। इस वायरल वीडियो में समीर रिजवी की माँ को यह कहते हुए भी सुना गया कि वह बोलकर ही गया था कि पहली बॉल पर छक्का मारूंगा। इसी लिए हमने विडियो की शुरुआत में ही कहा था कि पहली गेंद पर छक्का लगाया, माँ से किया हुआ वादा निभाया, समीर रिजवी ने जो कहा वह करके दिखाया।
समीर रिजवी ने जो कहा वह करके दिखाया
समीर रिजवी ने आते ही राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाया। एक-दो गेंद खेलने के बाद समीर रिजवी ने फिर राशिद खान की गेंद पर एक और छक्का लगाया। राशिद खान जैसे दिग्गज की गेंद पर समीर ने 2 छक्के जड़कर पूरी महफ़िल को लूट लिया; हालांकि, समीर रिजवी की पारी बहुत बड़ी नहीं थी। समीर रिजवी 6 गेंद पर 2 छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए।
दरअसल, जबसे चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL ऑक्शन में समीर रिजवी को 8.4 करोड़ की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था तब से हर कोई समीर रिजवी की बल्लेबाजी देखना चाहता था और समीर रिजवी ने IPL करियर की पहली ही गेंद पर T20 के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान को छक्का जड़कर बता दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स ने गलत जगह पैसे नहीं लगाए हैं।