Homeफीचर्ड'क्रिकेट का राजनीतिकरण कर इसे बर्बाद किया….', सुनील गावस्कर के नाम पर...

संबंधित खबरें

‘क्रिकेट का राजनीतिकरण कर इसे बर्बाद किया….’, सुनील गावस्कर के नाम पर वायरल हो रहे इस बयान का जाने सच?

शनिवार को एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। इस मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरीके से धराशाई हो गया था। परंतु मध्य क्रम में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के अर्धशतक जमाने के चलते भारत 266 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया था। हालांकि बारिश के चलते पाकिस्तान के बिना बल्लेबाजी किए ही यह मुकाबला रद्द हो गया। इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट के बर्बाद होने की वजह राजनीति को बताया है। आइए पहले सुनील गावस्कर को लेकर किया जा रहे इस दावे को जानते हैं। फिर इसकी पड़ताल करते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में यह कहा जा रहा है कि सुनील गावस्कर ने NDTV से कहा कि,”क्रिकेट के इस खूबसूरत खेल का राजनीतिकरण करना, इसे बर्बाद करना और मूल रूप से इसका अपहरण करना हमारे लिए, भारतीयों के लिए बेहद शर्म की बात होनी चाहिए। BCCI ने भारत को निराश किया है और आज रात के नतीजे इसका सबूत हैं।”

सोशल मीडिया पर वायरल इस फेक न्यूज़ का सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर ने खंडन किया है। उन्होंने फेक न्यूज़ को रिट्वीट करते हुए लिखा कि,”यह मेरे पिता के हवाले से पूरी तरह से मनगढ़ंत बयान प्रचारित किया जा रहा है।उन्होंने ऐसा बयान नहीं दिया है और कोई सिर्फ शरारत पैदा करने की कोशिश कर रहा है।यह बिल्कुल हास्यास्पद है कि लोग अधिक जुड़ाव पाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करेंगे।कृपया रीट्वीट करें ताकि सच्चाई सामने आ सके।”

बताते चलें कि,74 वर्षीय सुनील गावस्कर अपने रिटायरमेंट के बाद से कभी भी क्रिकेट से दूर नहीं हुए हैं। वह कभी बतौर कमेंटेटर, कभी क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर नजर आते रहते हैं। वह निर्भीक होकर भारतीय क्रिकेट से जुड़े विभिन्न मसलों पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय