Homeworld cup 2023'कार्निया और रेटिना में पानी भर गया, आंखें धुंधली हो…', इसके बावजूद...

संबंधित खबरें

‘कार्निया और रेटिना में पानी भर गया, आंखें धुंधली हो…’, इसके बावजूद वर्ल्ड कप में खेला ये ऑलराउंडर

भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पड़ोसी देश बांग्लादेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बांग्लादेश की टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले खेले थे। जिसमें से उसे केवल दो मैचों में जीत मिली थी, जबकि 7 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था।‌ इस दौरान बांग्लादेशी टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर रही थी। वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बांग्लादेशी टीम का नेतृत्व करने वाले शाकिब अल हसन को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। क्योंकि बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा था। और टीम भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी।

परंतु अब इसके पीछे की कहानी सामने आई है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपने निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर चुप्पी तोड़ी है। शाकिब अल हसन का कहना है कि, वह इस बड़े टूर्नामेंट में धुंधली आंखों के साथ खेल रहे थे। 36 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने क्रिकबज के साथ बातचीत में बताया कि, टूर्नामेंट के दौरान एक दो मुकाबले में नहीं बल्कि वह पूरे वर्ल्ड कप में इस समस्या से जूझते रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैच के दौरान उन्हें गेंद देखने में परेशानी हो रही थी। इस समस्या को लेकर जब वह डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि, उनकी कार्निया और रेटिना में पानी भर गया है। जिसके लिए उन्हें डॉक्टर ने कुछ ड्रॉप दिए।

शाकिब अल हसन ने बताया कि, उस दौरान डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि, मुझे तनाव अधिक नहीं लेना है। तब मुझे अपनी इस समस्या पर विश्वास नहीं हो रहा था। परंतु इस चीज की जब मैंने अमेरिका में जांच करवाई तो पता चला कि अब मैं पूरी तरीके से ठीक हूं, हालांकि उस दौरान मेरे आंख में इस प्रकार की समस्या थी।

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब अल हसन ने अपनी टीम के लिए 7 मुकाबलों में 26.57 की औसत से 186 रन बनाए थे। वहीं बतौर गेंदबाज 5.26 की इकोनॉमी के साथ 9 विकेट अपने नाम किया था। जो उनके कद के हिसाब से नाकाफी था। क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप 2019 में शाकिब अल हसन के बल्ले से बांग्लादेश के लिए 606 रन निकले थे, वहीं बतौर गेंदबाज उन्होंने 11 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय