Homeफीचर्डIND vs AFG T-20 Series:क्या दूसरे टी-20 मुकाबले के वेन्यू में होगा...

संबंधित खबरें

IND vs AFG T-20 Series:क्या दूसरे टी-20 मुकाबले के वेन्यू में होगा बदलाव ? रिपोर्ट में आई बड़ी अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत को अपना दूसरा टेस्ट मैच 3-7 जनवरी के दौरान खेलना है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे की समाप्ति हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर पड़ोसी देश अफगानिस्तान का सामना करेगी। जो आगामी 11 से 17 जनवरी के बीच एक तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी। जिसके लिए कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया गया है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल पिछले दिनों इस सीरीज के एक वेन्यू में बदलाव की बात सामने आ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के इस सीरीज के दूसरे मुकाबले(14 जनवरी) को इंदौर से ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। परन्तु अब न्यूज 24 की रिपोर्ट ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस समय ग्वालियर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके अलावा बहुत अधिक ओस पड़ रही है, इस कारण यहां ये मैच आयोजित करने के रास्ते लगभग बंद नजर आ रहे हैं। भले ही इस मुकाबले के ग्वालियर में आयोजित होने की संभावना अब कम नजर आ रही है। परन्तु इसके बावजूद GDCA (ग्वालियर डिस्ट्रिक्स क्रिकेट एसोसिएशन) ने इस मैच की मेजबानी के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक BCCI के एक दल ने GDCA का दौरा भी किया था। जहां बोर्ड की टीम ने पिच, ग्राउंड वर्क सहित सभी मानकों पर स्टेडियम को खरा पाया था। परन्तु ठंड के चलते बोर्ड ने अपने कदम पीछे खीचे हैं। इस बीच GDCA के सचिव संजय आहूजा का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि, ग्वालियर में ठंड का मौसम है, खासतौर से 8 से 15 जनवरी तक बारिश की भी संभावना है। इसलिए चांस कम है।

भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल:-

पहला टी20- 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20- 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20- 17 जनवरी, बेंगलुरु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय