Homeफीचर्डकैरेबियाई टीम की परफारमेंस सुधारने के लिए ब्रायन लारा की हुई वापसी,...

संबंधित खबरें

कैरेबियाई टीम की परफारमेंस सुधारने के लिए ब्रायन लारा की हुई वापसी, बोले-‘खिलाड़ियों के मानसिक पहलू और…’

1980 के दशक में वनडे क्रिकेट में एक छत्र राज करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की हालत इन दिनों बेहद खराब है। भले ही वेस्टइंडीज ने दो बार वनडे और टी-20 विश्व कप जीतकर अपने क्रिकेट मेधा से दुनिया को रूबरू कराया है। परंतु वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अब वेस्टइंडीज एक दोयम दर्जे की टीम मानी जाने लगी है। आज जब टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसे टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है तो उस दौर में वेस्टइंडीज की ICC टेस्ट रैंकिंग 8 है। इसके अलावा वनडे रैंकिंग में वेस्टइंडीज 10 वें तथा ICC की टी 20 रैंकिंग में कैरेबियाई टीम सातवें नंबर पर है। वेस्टइंडीज की परफॉर्मेंस सुधारने के लिए अब महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की वापसी हो रही है। ‌

परफॉर्मेंस मेंटोर के रूप में करेंगे काम

53 वर्षीय वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा वेस्टइंडीज टीम के साथ परफॉर्मेंस मेंटोर के रूप में जुड़ रहे हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने बृहस्पतिवार को ब्रायन लारा के नियुक्ति की घोषणा की और कहा कि वह वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीमों और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के साथ जुड़े रहेंगे।आपको बता दें वेस्टइंडीज को आगामी 4 फरवरी से जिंबाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। उससे पहले ब्रायन लारा वेस्टइंडीज टीम के साथ जुड़ जायेंगे।परफॉर्मेंस मेंटोर नियुक्त किए जाने पर ब्रायन लारा ने कहा कि मैं खिलाड़ियों के मानसिक पहलू और रणनीति पर काम करूंगा। ताकि वेस्टइंडीज टीम को अधिक सफलता मिले।

आपको बता दें, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ऐसे क्रिकेटर रहे हैं। जिन्होंने 1990 से साल 2006 तक, अपने 16 साल के लम्बे क्रिकेट करियर के दौरान 11,953 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 34 शतक और 9 दोहरे शतक के साथ नाबाद रहते हुए 400 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रायन लारा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद रहते हुए 400 रनों की पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय