Homeफीचर्डIPL 2024 से पहले SRH में हुआ बड़ा बदलाव, रोहित का सबसे...

संबंधित खबरें

IPL 2024 से पहले SRH में हुआ बड़ा बदलाव, रोहित का सबसे बड़ा विरोधी संभालेगा टीम की कमान

आगामी 22 मार्च से इंडियन प्रीमियार लीग यानी IPL की शुरूआत होने में चंद दिन ही बचे हैं, इस लीग के पहले फेज का शेड्यूल आ चुका है, जिसमें कुल 21 मैचों के लिए टीमों का ऐलान किया गया, जबकि अगले शेड्यूल की घोष्णा आम चुनावों के बाद की जाएगी। इस लीग में भाग लेने वाली सनराइजर हैदराबाद टीम से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, इसके अनुसार SRH टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी को कप्तानी मुहैया की गई है।

दरअसल, मिनी ऑक्शन 2023 के दौरान अपनी टीम को मजबूती देने के लिए SRH ने बड़ी रकम खर्च करके पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रु में खरीदा था, जिसे अब टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। हालांकि इससे पहले एडेन मार्कराम हैदराबाद टीम की कप्तानी संभाले हुए थे। लीग के पिछले सीजन साल 2023 के दौरान एडेन की कप्तानी वाली टीम नें कुछ खासा प्रदर्शन नहीं दिखाया जिस वजह से टीम के अधिकारियों ने बड़ा निर्णय लेते हुए SRH का कप्तान अब कमिंश को बना दिया। अब देखना है कि इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की मेजबानी में हैदराबाद टीम किस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहेगी, चैम्पियन बन पाएगी या नहीं?

आपको बता दें, पैट कमिंश साल 2014 में पहली बार IPL खेले थे, इस दौरान इन्होंने कुल 42 मुकाबलों में भाग लिया और गेंदबाजी करते हुए 45 विकेट लेने में कामयाब रहे साथ ही कमिंश ने बल्लेबाजी करते हुए 379 रन भी बनाए। दरअसल, वर्तमान में कमिंश अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट व वनडे फार्मेट की कप्तानी भी संभाल रहे हैं। इनकी ही मेजबानी में साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे और टेस्ट वर्ल्ड कप में भी जीत दर्ज की। यही कारण रहा कि हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को खरीदने में पैसों की वारिश कर दी। अब देखना है कि SRH ने जिस उद्देश्य के लिए कमिंश को खरीदा है वह पूरा हो पाएगा कि नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय