श्रेयस अय्यर का Bad Luck जारी..फिर से अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी..!! जी हां, दरअसल..टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उतरे। रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई और तमिलनाडु की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में श्रेयस अय्यर मुंबई की तरफ से खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद फैंस को श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थी कि वो सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। दरअसल..इस मैच में श्रेयस अय्यर महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।
मुंबई VS तमिलनाडु में श्रेयस अय्यर
रन – 03
गेंद – 08
4/6 – 0/0
फैंस को उम्मीद थी कि रणजी ट्रॉफी में शानदार पारी खेलकर श्रेयस अय्यर BCCI को करारा जवाब देंगे। लेकिन श्रेयस अय्यर यहाँ भी फ्लॉप हो गए।
दरअसल इससे पहले श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन एक मैच खेलने के बाद श्रेयस अय्यर इंजर्ड हो गए थे। ऐसा खुद श्रेयस अय्यर का कहना था..जिसके बाद NCA ने उनको फिट घोषित कर दिया था और BCCI की नजरो में श्रेयस अय्यर बन गए धोकेबाज़। इसके बाद BCCI ने श्रेयस आयर को सजा के तौर पर नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया।
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने से पहले श्रेयस अय्यर ने अपनी फिटनेस और खेल पर काम करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लिया था। लेकिन इसके बाद ही BCCI ने श्रेयस अय्यर को अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। जिस पर अभी तक काफी विवाद भी चल रहा है। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर यूजर्स दो तरफ बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि BCCI ने श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करके सही फैसला किया है तो वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि श्रेयस अय्यर ने ICC ODI World Cup 2023 में बहुत ही शानदार और दमदार प्रदर्शन किया था तो ऐसे में BCCI का यह फैसला गलत है। BCCI ने यहाँ पर थोड़ी जल्दबाजी..थोड़ी नाइंसाफी करी है।
आप बताइए..आप किस तरफ हैं? आपको क्या लगता है? क्या BCCI ने श्रेयस अय्यर के साथ सही किया? या फिर BCCI ने श्रेयस अय्यर के साथ गलत किया?