Homeworld cup 2023वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, भारत दौरे पर...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, भारत दौरे पर नहीं आ पाएंगे बेन स्टोक्स

गत चैंपियन इंग्लैंड को दोबारा वर्ल्ड कप जिताने के लिए इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने हाल ही में अपने सन्यास का फैसला बदला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेन स्टोक्स भले ही अपने संन्यास से वापस लौट आए हैं। परंतु वह गेंदबाजी विभाग में इंग्लैंड को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। वर्ल्ड कप के दौरान वे बतौर बल्लेबाज इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। दरअसल बेन स्टोक्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद अपने घुटने की सर्जरी करवाने वाले हैं। जिसके चलते भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के बाद(25 जनवरी 2024 से) होने वाले टेस्ट सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।

विश्व क्रिकेट के सर्वोत्तम ऑलराउंडर्स में से एक बेन स्टोक्स को घुटने की चोट के कारण गेंदबाजी करने में समस्या हुई थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के आखिरी तीन टेस्ट मैच में बतौर बल्लेबाज अपनी टीम का नेतृत्व किया था। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी केवल बल्ले से ही अपनी टीम को सहयोग देने वाले हैं।

बेन स्टोक्स अपने घुटने की सर्जरी करवाने का प्लान बना रहे हैं।मीडिया से बातचीत में उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पूर्व बेन स्टोक्स ने कहा कि,”मैं जानता हूं कि क्या होने जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि इस बात को बताने का यह सही समय है कि मैं क्या करने जा रहा हूं। मैं कुछ विशेषज्ञों से बात कर रहा हूं।हमारी एक योजना है। यह अच्छा है कि विश्व कप के बाद हमारे पास एक अच्छी योजना है, जिस पर हम अमल कर सकते हैं।मैं अगले ग्रंथियों में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना चाहता हूं। मेरी योजना इन सर्दियों में विश्व कप में खेलना और उसके बाद घुटने की समस्या से निजात पाना है।”

बताते चले कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। जो 19 नवंबर तक चलने वाला है। इस दौरान वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने वाली कुल 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद सभी टीमें टेस्ट चैंपियनशिप और T20 वर्ल्ड कप पर अपना फोकस करेंगी। जिसके लिहाज से जनवरी 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद अहम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय