Homeworld cup 2023वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर, BCCI...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर, BCCI ने टूर्नामेंट से पहले शुरू की विशेष पहल

क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 आगामी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जो करीब डेढ़ महीने तक चलने वाला है। इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने एक खास पहल शुरू की है।इस वर्ल्ड कप में BCCI ने भारत की मशहूर हस्तियों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल टिकट देने का मास्टर प्लान बनाया है। जिसका नाम ‘गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकंस’ रखा गया है। BCCI के इस कार्यक्रम के तहत फिल्म, राजनीति और क्रिकेट जगत की विभिन्न हस्तियों को टूर्नामेंट में शामिल करने के लिए कार्य किया जा रहा है। BCCI के इस प्लान के अन्तर्गत सबसे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट दिया गया था। अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है।

BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर ट्वीट किया है। जिसमें BCCI के सचिव जयशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आ रहे हैं। BCCI ने इसके कैप्शन में लिखा कि,क्रिकेट और राष्ट्र के लिए एक प्रतिष्ठित क्षण!हमारे “गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स” कार्यक्रम के भाग के रूप में, BCCI के सम्मानित सचिव जयशाह ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट भेंट किया।क्रिकेट रत्न और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक, सचिन तेंदुलकर की यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। अब, वह वर्ल्ड कप 2023 के लाइव एक्शन का ग्वाह बनेंगे।”

इससे पहले अमिताभ बच्चन को जय शाह ने गोल्डन टिकट थमाया था। जिसकी जानकारी देते हुए BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि,”हमारे स्वर्णिम प्रतीकों के लिए स्वर्णिम टिकट! BCCI के सम्मानित सचिव जयशाह को किसी और को नहीं बल्कि ‘मिलेनियम के सुपरस्टार’ अमिताभ बच्चन को अपना स्वर्णिम टिकट पेश करने का सौभाग्य मिला।एक महान अभिनेता और एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी, अमिताभ बच्चन का टीम इंडिया के प्रति अटूट समर्थन हम सभी को प्रेरित करता रहता है। वर्ल्ड कप 2023 में हम उनके हमारे साथ जुड़ने से रोमांचित हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय