HomeT20 WorldCup 2024बेटे को दुलार करने वानखेडे स्टेडियम पहुंची रोहित की मां ने उनके...

संबंधित खबरें

बेटे को दुलार करने वानखेडे स्टेडियम पहुंची रोहित की मां ने उनके रिटारयमेंट को लेकर किया बड़ा खुलासा

कल वानखेडे स्टेडियम में मनाए जा रहे टी20 चैंपियनशिप जश्न के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मां अपने बेटे को दुलार करने स्टेडियम में ही पहुंच गईं और रोहित को छोटे बच्चे की तरह लाड़ करते हुए कई जगह चूमते हुए दिखाई दीं। इस तस्वीर को देखकर फैंस ने भी काफी प्यार लुटाया, जिसके चलते ये तस्वीर सोशल मीडिया की सुर्खियां भी बन गई।


बेटे को दुलार करने के बाद रोहित की मां पूर्णिमा शर्मा ने बताया कि आज उन्हें डॉक्टर से मिलने के लिए जाना था और वह अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बिना, डॉ. का अप्वाइंटमेंट छोड़कर सीधे रोहित से मिलने चली आईं। इसी दौरान उन्होने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर भी कहा कि जब रोहित वर्ल्ड कप खेलने के लिए विदेश निकलने वाले थे, इससे पहले उन्होने अपने रिटायरमेंट के बारें हम लोगों को बता दिया था।

रोहित शर्मा की मां पूर्णिता शर्मा का बड़ा बयान

रोहित की मां पूर्णिता शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह दिन देखूंगी। विश्व कप में जाने से पहले, वह हमसे मिलने आए थे और कहा था कि वह इसके बाद टी20ई छोड़ना चाहते हैं। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जीतने की कोशिश करो। मैं आज अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और आज डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट था, लेकिन मैं फिर भी आई क्योंकि मैं यह दिन देखना चाहती था। मैं अपनी ख़ुशी व्यक्त नहीं कर सकती। मैंने इस तरह के माहौल का अनुभव कभी नहीं किया। उसे जो प्यार मिल रहा है वह उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण है। मैं आज सबसे खुश मां हूं।”        

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय