Homeफीचर्डटेस्ट मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों पर BCCI ने बहाया पैसा, मैच फीस...

संबंधित खबरें

टेस्ट मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों पर BCCI ने बहाया पैसा, मैच फीस से हटकर तीन गुना मिलेगी प्रोत्साहन राशि

अभी हालिया समय में इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचो की टेस्ट श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने एक पारी व 64 रनो से जीत दर्ज की और इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा लिया। धर्मशाला में खेले गए पांचवे टेस्ट मुकाबले की शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने टेस्ट खिलाड़ियों के लिए शानदार प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की एक योजना जारी की है जिसका नाम ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ है। इस योजना ने टेस्ट खिलाड़ियों के लिए पैसों की वारिस कर दी है।

75% मुकाबले खेलने पर मिलेगी मैच फीस की तीन गुना प्रोत्साहन राशी

दरअसल, ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ के तहत भारतीय टेस्ट के उन खिलाड़ियों को तीन गुना धनराशि मुहैया की जाएगी जो एक सीजन में आयोजित होने वाले टेस्ट मुकाबलों के 75 प्रतीशत मैचों में भाग लेंगे और प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। वहीं जो खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद प्लेइंग11 से बाहर रहेंगे उन्हें भी डेढ़ गुना राशि मुहैया की जाएगी। अर्थात मानकर चलो कि एक सीजन में 9 टेस्ट मैच खेले जाने हैं तो इसका 75% अर्थात 7 या इससे ज्यादा मुकाबले कोई खिलाड़ी खेलता है तो उसे टेस्ट मैच फीस 15 लाख की तीन गुना अर्थात 45 लाख रुपए प्रति मैच धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। वहीं जो खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर है उसे 22.5 लाख रुपए प्रति मैच दिए जाएंगे।

50% मुकाबले खेलने पर टेस्ट फीस की मिलेगी दो गुनी प्रोत्साहन राशी

वहीं आपको बता दें, इस ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ के तहत जो खिलाड़ी 50% या इससे अधिक मुकाबले खेलेंगे उन्हें टेस्ट मैच फीस की दो गुना धरनराशि प्रति मैच सम्मान के तौर पर दी जाएगी। वहीं जो खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद प्लेइंग-11 से बाहर रहेंगे उन्हें मैच फीस के बाराबर प्रोत्साहन राशि से प्रति मैच सम्मानित किया जाएगा। अर्थात मान कर चलो कि एक सीजन में 9 टेस्ट मैचो का आयोजन होता है तो इसके 50% से अधिक अर्थात पांच या छ: मुकाबले कोई खिलाड़ी खेलता है तो उसे 30 लाख रुपए प्रति मैच प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाएंगे। वहीं प्लेइंग 11 से बाहर रहने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपए प्रति मैच दिए जाएंगे।

50% से कम मुकाबले खेलने पर ये नियम लागू नहीं होता

जी हां, ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ की शर्तों के मुताबिक यदि कोई खिलाड़ी एक सीजन में आयोजित होने वाले 50% से कम मुकाबले खेलता है तो उसको टेस्ट मैच की 15 लाख रुपए फीस के अलावा कोई सम्मान निधी नहीं दी जाएगी। अर्थात मान कर चलो कि एक सीजन में 9 टेस्ट मैच का आयोजन होना है और इसके 50% से कम अर्थात 4 या इससे कम मुकाबले कोई खिलाड़ी खेलता है तो उसे केवल 15 लाख रुपए मैच फीस ही दी जाएगी इसके अलावा उसके किसी सम्मान निधी का लाभ नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय