आप सभी को पता ही होगा कि हालिया समय में आयोजित हुई इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला पर टीम इंडिया ने 4-1 से कब्जा जमा लिया, इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों के सामने अंग्रेजी बैजबॉल के छक्के छूटते नजर आए। आपको बता दें कि पिछले 12 सालों के टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया ने अपनी सरजीमीं पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की। हालांकि अभी तक भारत के अलावा पूरे विश्व की कोई टीम अपनी सरजमीं पर 10 से अधिक टेस्ट श्रृंखला लगातार नहीं जीत सकी है। इस 17वीं जीत को दौरान सबसे खास बात ये रही कि विराट कोहली, आजिंक्य रहांणे व चेतेश्वर पुजार जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे फिर भी भारत के युवा खिलाड़ियों की टीम नें अंग्रेजों को धूल चटाने का काम किया। अब अगर आगामी मुकाबलों की बात करें तो 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का आगाज होने जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाला एक भारतीय युवा बल्लेबाज प्रीमियर लीग के मैदान पर नहीं दिखेगा।
मिनी ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी की नहीं लगाई बोली
जी हां, अभी हालिया समय में IPL 2024 के लिए दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ जिसमें सरफराज खान ने भाग लिया लेकिन इस खिलाड़ी को किसी फ्रेंचाइजी नें नहीं खरीदा। आपको बता दें, इंग्लैंड से खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा रहे सभी खिलाड़ी प्रीमियर लीग में भाग ले रहे हैं लेकिन इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान आपको IPL के मैदान पर नहीं दिखेंगे। सरफराज के टेस्ट डेब्यू प्रदर्शन से IPL फ्रेंचाइजी इन्हें अपनी टीम में खरीदने को हुई लालायित लेकिन अगले मुकाबले के प्रदर्शन से सभी टीमों ने साध ली चुप्पी।
IPL में शामिल होतो-होते रहे सरफराज खान
जब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में सरफराज खान ने डेब्यू किया तो इन्होंने 62 व 68 रनों की काफी शानदार पारियां खेलीं। वहीं इसके बाद कई टीमें इन्हें खरीदने की सुगबुगाहट करती नजर आईं लेकिन जब इन्होंने अगला चौथा मुकाबला खेला तो सरफराज ने पहली पारी में 14 रन बानाए व दूसरी में बिना खाते खोले ही शून्य पर आउट हो गए जिसके चलते सभी IPL फ्रेंचाजियों ने चुप्पी साध ली और इन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया। फिर इसके बाद पांचवे टेस्ट मुकाबले में सरफराज ने 56 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेली। फिर भी सभी IPL फ्रेंचाइजियों ने चुप्पी साधे रखी, इस प्रकार ये प्रीमियर लीग से दूर रहे।