Homeफीचर्ड‘BCCI खिलाड़ियों का सेलेक्शन नहीं बल्कि रिजेक्शन करता है.....’, टीम सेलेक्शन के...

संबंधित खबरें

‘BCCI खिलाड़ियों का सेलेक्शन नहीं बल्कि रिजेक्शन करता है…..’, टीम सेलेक्शन के रवैये पर भड़क उठा पूर्व दिग्गज

वनडे वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल मे मिली दर्दनाक हार के कारण खिताब से वंचित रहना पड़ा है। फाइनल में मिली हार के अलग-अलग कारण गिनाए जा रहे हैं। अधिकतर लोगों ने भारत की हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल वर्ल्डकप में मिली हार के बाद टीम इंडिया आगे बढ़ चुकी है। भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कंगारुओं को 4-1 से मात दी है। जिसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए तैयार है।

टीम इंडिया भले ही प्रत्येक टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग तरीके का प्रयोग करते हुए अंतिम संयोजन तलाश करती हो,और उसे अपेक्षित सफलता भी मिलती हो,परन्तु यह तरीका पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को बिल्कुल भी पसंद नही आया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस रवैये पर तीखा हमला बोला है। अजय जडेजा का कहना है कि,यहां खिलाड़ियो का सिलेक्शन नही बल्कि रिजेक्शन होता है। हर समय ट्रायल ही चलता रहता है।

उन्होंने वर्ल्डकप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच मैचों के टी-20 सीरीज में ईशान किशन को पर्याप्त मौके न दिए जाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि,ईशान किशन को अनायास ही बार-बार रेस्ट दिया जा रहा है।

स्पोर्ट्स तक पर वर्ल्ड कप में मिली हार के विषय पर चर्चा करते अजेय जडेजा ने कहा कि,‘जो हुआ उसे छोड़ दें, हमें आगे बढ़ना चाहिए, उस वर्ल्ड कप के बाद हमने ऑस्ट्रेलिया की सीरीज खेली, जिसमें हमने ईशान किशन को पर्याप्त मौका नहीं दिया। वह वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 मैच खेले और उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आपने आराम करने के लिए घर भेज दिया।”

अजय जडेजा ने आगे BCCI पर और आक्रामक रूख अपनाते हुए कहा, “क्या आप ट्रायल ही लेते रहोगे, आपने पिछले 2 साल में कितने लोग खिलाए हैं। भारतीय क्रिकेट में एक दिक्क्त है कि वें खिलाड़ियों का सेलेक्शन नहीं उनका रिजेक्शन करते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय