हाल ही खेले गए वनडे वर्ल्डकप 2023 में भले ही भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो,परन्तु इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने बतौर तेज गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी की थी। जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप 2023 के कुल 11 मुकाबले में 20 विकेट चटकाए थे। वह सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में चौथे पायदान पर थे। जसप्रीत बुमराह बतौर तेज गेंदबाज 130 से 150 किमी/घंटा की गेंद फेंकने का माद्दा रखते हैं। परन्तु उनकी अधिकतर गेंदे 135 से 145 किमी/घंटा के बीच में रहती हैं,इसलिए लोगों का मानना है कि,जसप्रीत बुमराह को और स्पीड में गेंद डालनी चाहिए,ताकि वह बतौर तेज गेंदबाज और कारगर साबित हों।
इसी मुद्दे को लेकर भारत के ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने बुमराह को जरूरी सलाह दी, उन्होंने यह बताने का प्रयास किया है कि,बुमराह को अपने किस पहलु पर सुधार करने की जरूरत है,ताकि वह और तेज गेंद डाल सकें।
उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज पर कहा, “मुझे जसप्रीत बुमराह पसंद हैं, मुझे उनका एक्शन अनोखा लगता है। मुझे लगता है कि, उसे अधिक गति लाने के लिए अपने रन-अप को लंबा करना चाहिए।”
नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक और तेज गेंदबाजी दोनों में रन-अप के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उल्लेख किया कि थ्रोअर अक्सर तेज गेंदबाजी के बारे में चर्चा करते रहते हैं, इस बात पर जोर देते हुए कि, कैसे एक लंबा रन-अप अतिरिक्त गति पैदा करने में मदद कर सकता है।
नीरज चोपड़ा ने कहा कि,“एक भाला फेंकने वाले के रूप में, हम अक्सर चर्चा करते हैं कि,अगर गेंदबाज अपना रन-अप थोड़ा और पीछे से शुरू करते हैं तो वे अपनी गति कैसे बढ़ा सकते हैं। मुझे बुमराह की शैली पसंद है।