Homeफीचर्डबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? जानिए भरत,...

संबंधित खबरें

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? जानिए भरत, ईशान और राहुल में से किसके दावे अधिक मजबूत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) खेली जानी है। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय स्क्वायड का ऐलान कर दिया है। परंतु भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन को चुनना एक टेढ़ी खीर है।ऐसा इसलिए है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में धाक जमा चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।अब टीम मैनेजमेंट इस माथापच्ची में जुटा है कि ऋषभ पंत का सबसे बेहतर विकल्प कौन होगा।भारत के 17 सदस्यीय स्क्वायड में केएस भरत और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा उपकप्तान केएल राहुल भी विकेट कीपिंग कर सकते हैं। आइए देखते हैं आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग के लिए किसके दावे कितने मजबूत हैं?

केएस भरत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल क्रिकेटर केएस भरत के दावे काफी मजबूत हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। आंध्र प्रदेश के 29 वर्षीय बल्लेबाज केएस भरत, भारत ए का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 86 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 37.95 की औसत से 4627 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 296 कैच और 35 स्टंपिंग भी है।

ईशान किशन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित 17 सदस्यीय स्क्वायड में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी शामिल है। विकेटकीपिंग के लिए उनके दावे भी काफी मजबूत है। उन्होंने अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में एक तूफानी दोहरा शतक लगाया था। इसके अलावा वह ताबड़तोड़ बैटिंग करने का माद्दा रखते हैं। ईशान किशन मार्च 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। परंतु उन्होंने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह भी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

उपकप्तान केएल राहुल

बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर आजमाया जा सकता है। बांग्लादेश दौरे पर केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। इसके अलावा केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी विकेट कीपिंग करते हुए नजर आए थे। हालांकि केएल राहुल के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकले हैं। परंतु टीम इंडिया का उप कप्तान होने के कारण उनका खेलना लगभग तय हैं। राहुल भारत के लिए 51 टेस्ट खेल चुके हैं। ‌

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय