भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर मंगलवार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। पहले मुकाबले को 12 रनों से तथा दूसरे मैच में 8 विकेट की बड़ी जीत दर्ज कर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।कल इंदौर में जहां भारतीय टीम की नजरें न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने पर होंगी। वहीं सीरीज गंवा चुकी कीवी टीम आखिरी मैच जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी। इसके अलावा टीम इंडिया के पास इस समय एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है। यदि भारत आखिरी मैच में जीत दर्ज कर लेगा तो वह ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो जाएगा।
मौजूदा ICC वनडे रैंकिंग
ICC की मौजूदा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम 113 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है। जबकि न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर और भारतीय टीम तीसरे नंबर पर काबिज है। टॉप-3 में शामिल इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत के रेटिंग एक दूसरे के बराबर हैं। परंतु पॉइंट्स और मैचों की संख्या की वजह से भारत इन दोनों से नीचे है। इसके अलावा ICC वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया चौथे, पाकिस्तान 5वें, दक्षिण अफ्रीका छठवें, बांग्लादेश सातवें, श्रीलंका 8वें, अफगानिस्तान 9वें और वेस्टइंडीज दसवें नंबर पर काबिज है।
दूसरे वनडे के बाद रैंकिंग में बड़ा बदलाव
भारतीय टीम ने रायपुर में खेले गए पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट की करारी शिकस्त दी थी। वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी।इस मैच से पहले भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर थी। जीत के साथ ही वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई।भारत के हाथों न्यूजीलैंड को मिली हार का प्रभाव उसके वनडे रैंकिंग में भी देखने को मिला कीवी टीम ने अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया।