Homeफीचर्डAsia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश में अपने स्क्वॉड का किया ऐलान,...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश में अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, जाने किन खिलाड़ियों को मिली जगह?

एशिया कप 2023 का आगाज आगामी 30 अगस्त से हो रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन की कप्तानी में अपने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। इसके अलावा तीन और मुकाबले पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाएंगे। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट प्रमुख मेजबान था। परंतु भारत के पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना करने की स्थिति में इस टूर्नामेंट को श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित कराया जा रहा है। जिसके चलते इस टूर्नामेंट के 9 मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे।

शाकिब अल हसन से पहले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल बांग्लादेश की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे। तमीम इकबाल ने अपनी पीठ की चोट की समस्या के चलते कप्तानी का पद छोड़ दिया था। इससे पहले तमीम ने एक और चौंकाने वाला निर्णय लिया था। जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने कह दिया था। हालांकि उन्होंने कुछ ही समय बाद अपने फैसले को वापस लेते हुए दोबारा क्रिकेट में वापसी की थी। अब उनके वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने की संभावना है।

वहीं दूसरी तरफ एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत पाकिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं। जबकि ग्रुप B में श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह दी गई है। ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद टॉप की दो-दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। जिसके बाद बाकी की 2 टीमों का सफर खत्म हो जाएगा और दोनों टीमें एशिया कप फाइनल खेलेंगी,जो 17 सितंबर को कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नईम शेख, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हरिदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिज़ुर रहमान, इबादत होसैन, नासूम अहमद, शमीम होसैन, अफीफ होसैन, तंजीद हसन तमीम, मेहदी हसन, शरीफुल इस्लाम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय