Homeफीचर्डAsia Cup 2023: फाइनल जीतने के साथ भारत ने लिया 23 साल...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023: फाइनल जीतने के साथ भारत ने लिया 23 साल पुराना बदला,सन 2000 में श्रीलंका ने…..

रविवार को भारतीय टीम ने एक तरफा मुकाबले में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में श्रीलंका को 50 रनों पर समेटने के बाद न सिर्फ 10 विकेट से जीत दर्ज की। बल्कि उसने 23 साल पुराना हिसाब-किताब भी बराबर कर लिया है। दरअसल श्रीलंका ने साल 2000 में चैंपियन ट्रॉफी के मुकाबले में भारत को शर्मनाक तरीके से हराया था। उस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए थे। उस दौरान भारत जब 300 रनों का पीछा करने उतरा तो पूरी टीम 54 रनों पर सिमट गई थी। तब यह वनडे क्रिकेट के किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर था।

कहा जाता है कि, इतिहास अपने आप को दोहराता है, कुछ ऐसा ही हुआ रविवार को जब भारत में न सिर्फ श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया। बल्कि 10 विकेट से धूल भी चटा दी। जिसके चलते भारत के नाम दर्ज वह शर्मनाक रिकॉर्ड भी हट गया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के खिताब पर 8वीं बार कब्जा जमाया है। रविवार दोपहर 3:00 बजे से शुरू हुआ यह मैच पूरी तरीके से भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम रहा। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वहीं मैच के सारांश की बात करें तो, श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। शुरू में ऐसा लग रहा था की इस पिचपर स्पिनरों का बोलबाला रहने वाला है। परंतु भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की तिकड़ी ने ऐसा कहर ढाया कि, पूरी श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों पर सिमट गई। इस दौरान सिराज ने अपने दूसरे ही ओवर में 4 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। सिराज ने अपने 7 ओवर के स्पेल में 21 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट तथा जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना विकेट गवाएं 51 रन बना लिए, इस दौरान शुभमन गिल ने 19 गेंद पर 27 रन तथा ईशान किशन ने 18 गेंद पर 23 रन की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय