एशिया कप 2023 का विजेता बनने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और आगामी वनडे वर्ल्ड कप पर है। परंतु भारत इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।वह हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं, और वह कम से कम 10 दिनों तक खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।अक्षर पटेल ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया को गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया है। जिसके चलते उनका चयन वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड में भी हुआ है।
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 राउंड के अंतिम मुकाबले में वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से चोटिल हो गए, जिसके चलते फाइनल मैच नहीं खेल सके थे। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया।अक्षर पटेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिनकी चोट के चलते भारतीय टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस लिस्ट में एक बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का भी है, जो एशिया कप 2023 में महज दो मैच खेलकर दोबारा चोटिल हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों के चोट की गंभीरता को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपडेट दी है।
इंडिया टुडे से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि, “अक्षर को हल्की सी चोट थी, मैं पूरी तरह से निश्चित नहीं हूं।ऐसा लगता है कि इसमें एक सप्ताह या 10 दिन का समय लग सकता है।हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह अपने चोट से कैसे उबरते हैं, क्योंकि हर व्यक्ति अलग है।कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं,तो कुछ लोगों को थोड़ा सा समय लगता है।मुझे उम्मीद है कि अक्षर के साथ भी ऐसा(जल्दी ठीक) ही होगा। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि उसके साथ क्या होता है? मैं इस बात को लेकर निश्चित नहीं हूं कि वह घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला दो मैच खेलेंगे या नहीं?लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।”
इसके अलावा रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि,“वह इस खेल के लिए उपलब्ध नहीं था क्योंकि उसके लिए कुछ निश्चित मापदंड रखे गए थे। आज, मुझे लगता है कि उन्होंने इसका अधिकांश भाग पूरा कर लिया है।99 प्रतिशत, वह अब ठीक होना चाहिए। उन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी और फील्डिंग की, आज हमारे आने से पहले वह मैदान पर थे।’इसलिए वह इस समय अच्छे दिख रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए चिंता की बात है।”