वर्ल्ड कप 2023 को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट को शुरू होने में अब महज 18 दिनों का वक्त बाकी है। उससे पहले पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से जूझ रही है। स्टीव स्मिथ और स्टार ऑलराउंडर कैमरा ग्रीन पहले ही चोटिल हैं। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क भी चोट से जूझ रहे हैं। इन सब के बीच खबर यह भी आई थी कि, सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते वह 5वां मैच नहीं खेल सके थे, वह वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले पाएंगे या फिर नहीं इसको लेकर अभी तक संशय बना हुआ है? उनकी फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने अपडेट दी है।
हेड कोच का कहना है कि, ट्रैविस हेड कलाई की चोट के कारण विश्व कप 2023 के शुरुआती समय से हिस्सा नहीं ले पाएंगे।साथ ही मैक्डोनाल्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि ट्रेविस हेड को कलाई की चोट उबरने के लिए किसी भी सर्जरी की जरूरत नहीं है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे के बाद मैक्डोनाल्ड ने बताया कि, बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को ठीक होने के लिए कुछ समय की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि,”वापसी की समय सीमा बता पाना अभी थोड़ा मुश्किल है।अच्छी खबर यह है कि उन्हें सर्जरी की आवश्यकता नहीं है, जैसा कि अभी दिख रहा है।हमें इसपर विचार करना होगा कि वह वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं। परन्तु इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह प्रथम भाग के लिए उपलब्ध नहीं होगा।”
बताते चलें कि,ट्रैविस हेड ने वनडे सीरीज में दक्षिण के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 मैचों में 50.66 की औसत से कुल 152 रन बनाए थे। ऐसे में यदि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे तो यह उनके लिए बड़ा झटका होगा। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 में आगामी 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ चेन्नई में अपने सफ़र की शुरुआत करेगा। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।