इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा हैं, अंग्रेजों के खिलाफ चल रहे इस टेस्ट मुकाबले में अश्विन दो रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे। यहां तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान आपने देखा ही होगा कि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे कर लिए, जिसके चलते ये अनिल कुंबले के बाद दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए, साथ ही आज चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान एक विकेट लेते ही सबसे ज्यादा 100 अंग्रेजी विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
आपको बता दें, सन 1986 में तमिलनाडु के चेन्नई में जन्में रविचंद्रन अश्विन आज 37 साल के हो चुके हैं। 6 फीट 2 इंच के अश्विन दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं, इन्होंने साल 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में पदार्पण किया था, जो आज अपनी ताबड़-तोड़ गेंदबाजी के दम पर दर्शकों में छा गए। साथ ही आपको बताते चलें ये ऑलराउंडर गेंदबाज रन बनाने में भी पीछे नहीं हटता। दरअसल, अब तक अश्विन अपने टेस्ट करियर के 98 मैच खेलते हुए 53.99 के स्ट्राइक रेट से 3308 रने लेने में कामयाब रहे, इस दौरान इन्होंने 14 शतक व 5 अर्धशतक भी जड़े, जबकि अश्विन का बालिंग करियर तो शानदार चल ही रहा है।
अगर रविचंद्रन अश्विन के बालिंग करियर की बात करी जाए तो, इन्होंने 98 टेस्ट, 116 वनडे व 65 टी-20I मुकाबले खेले हैं, इस दौरान ये क्रमश: 23.93, 33.20 व 23.22 की औसत से 501, 156 व 72 विकेट लेने में कामयाब रहे। हालांकि अश्विन इस समय इंग्लैंड से टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं, जैसा कि हमने पहले बताया आज चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान अश्विन 100 अंग्रेजी विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।