Homeफीचर्डIND VS ENG 4th Test : में R. Ashwin ने वह करके...

संबंधित खबरें

IND VS ENG 4th Test : में R. Ashwin ने वह करके दिखाया जो आज तक Team India का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया..

IND VS ENG 4th Test में रविचंद्रन अश्विन ने वह करके दिखाया जो आज तक टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया..अद्भुत..अविश्वसनीय..अकल्पनीय..!!

जी हाँ, टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहला विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया एक बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

दरअसल..
आर. अश्विन ने रचा इतिहास
• रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
• रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो के रूप में 100वां विकेट झटका।
• रविचंद्रन अश्विन ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय हैं।
• यही नहीं, यह रिकॉर्ड बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं।
• रविचंद्रन अश्विन ने 23 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 से अधिक रन और 100 विकेट पूरे किए।
• जबकि इंग्लैंड के इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 1000 से अधिक रन और 100 विकेट पूरे किए थे।
• रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में जगह पाने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी हैं।

अब अगर हम टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट पूरा करने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट पर नज़र डालें तो इसमें..
टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट

  1. जॉर्ज गिफेन vs ENG
  2. मोनी नोबल vs ENG
  3. विल्फ्रेड रोड्स vs AUS
  4. गारफील्ड सोबर्स vs ENG
  5. इयान बॉथम vs AUS
  6. स्टुअर्ट ब्रॉड vs AUS
  7. आर अश्विन vs ENG

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने अभी हाल ही में अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए थे और ऐसा करने वाले मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि पाने वाले गेंदबाज बने थे।

रविचंद्रन अश्विन की तारीफ अगर 1 शब्द में करनी हो तो आप उनके लिए क्या कहेंगे और अश्विन को बतौर खिलाड़ी आप 10 में से कितने अंक देंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय