HomeIND vs SAसाउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही...., इन...

संबंधित खबरें

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही…., इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म?

भारतीय टीम 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 T-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद 2 टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। इन तीनों सीरीज के लिए कल भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में 3 अलग कप्तानों को चुना गया है। सबसे पहले T-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। उसके बाद वनडे टीम की बागडोर केएल राहुल के हाथों में होगी। फिर आखिर में रोहित शर्मा सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।


कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इन तीनों स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। स्क्वॉड में जगह न मिलने का सबसे बड़ा कारण है यह माना जा रहा कि अब BCCI और टीम मैनेजमेंट उन चेहरों को मौका दे रही जो आने वाले 5-10 साल तक टीम को सर्विस दे पाएं। यानी की युवा खिलाड़ियों से BCCI और टीम मैनेजमेंट अब एक नई मज़बूत भारतीय टीम को बनाने में जुटी हुई है। इस बात का अंदाज़ा आप साउथ अफ्रीका दौरे के लिए घोषित हुई तीनों स्क्वाड से भी लगा सकते हैं।

इन तीनों स्क्वाड में हमें ज्यादतर युवा खिलाड़ी ही देखने को मिल रहे हैं। इसी वजह से अब यह अंदाज़ा लगाया जा रहा कि कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के करियर पर अब विराम लग गया है। यानी कि भारतीय टीम में इनकी सर्विसेज यहीं तक थी।अब इनका..टाटा..गुड बाय..हो गया है।आइए जानते हैं कौन हैं वो 5 दिग्गज खिलाड़ी?

  1. अजिंक्य रहाणे
    IPL 2023 में Rahane 2.0 को देख कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे की भारत की टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। पर अब उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नहीं चुना गया है। इसके बाद अब यह अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि अजिंक्य रहाणे शायद ही अब भारतीय टीम में वापस लौट पाएं।
  2. चेतेश्वर पुजारा
    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में खेलकर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। वेस्टइंडीज सीरीज में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी। अब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी वह नहीं चुने गए हैं। इसके बाद उनके करियर पर भी अब विराम लगता दिख रहा है।
  3. जयदेव उनादकट
    भारतीय टीम में सालों के बाद फिर से अचानक जयदेव उनादकट का नाम चर्चा में आ गया था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनादकट की भारतीय टीम में वापसी हुई थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वेस्टइंडीज सीरीज में वह टीम का हिस्सा थे। उन्हें कुछ मौकों पर खेलने का मौका भी मिला, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए। अब उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है, जिसके बाद अटकलें हैं कि अब शायद उनका करियर खत्म है।
  4. ईशांत शर्मा
    भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सालों तक कमाल करने वाले ईशांत शर्मा लगभग दो साल से टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। लगातार कयास लगते हैं कि उनकी वापसी होगी, लेकिन मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार जैसे युवा गेंदबाजों ने अब शायद उनके करियर पर विराम लगा दिया है।
  5. उमेश यादव
    उमेश यादव की जगह पिछले कुछ सालों में पक्की नहीं रही है, कभी अंदर और कभी बाहर उनके साथ यही चलता रहता है। अब एक बार फिर से वह साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नहीं चुने गए हैं। इस दौरे को भारतीय टीम के भविष्य के लिए अहम माना जा रहा था। ऐसे में उनका नहीं चुना जाना बताता है कि, वह फिलहाल अब सेलेक्टर्स की पसंद का हिस्सा नहीं हैं।

यह ये वह 5 खिलाड़ी जिनके करीर पर अब शायद विराम लग चुका है। वैसे क्या इनमे से कोई खिलाड़ी अभी भी मौके का हकदार है? और आपके हिसाब से और किस खिलाड़ी का करियर ख़त्म हो चुका है,और उसे अब युवा खिलाड़ियों के लिए जगह खाली कर देनी चाहिए,कमेंट में अपनी राय हमें ज़रूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय