Homeफीचर्डक्रिकेट के अलावा KL Rahul को और क्या है पसंद? Asia Cup...

संबंधित खबरें

क्रिकेट के अलावा KL Rahul को और क्या है पसंद? Asia Cup के लिए Team India का हिस्सा बनने के बाद आया पहला Reaction

एशिया कप 2023 का शुभारंभ होने में अब करीब एक सप्ताह का वक्त ही बाकी है। आगामी 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है, जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलकर करने वाला है।इस टूर्नामेंट के लिए सोमवार को BCCI ने अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें लंबे समय के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। अपनी जांघ की चोट के चलते केएल राहुल पिछले कुछ महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे थे। अब वह फिट होकर एशिया कप में वापस लौटे हैं। वापसी के बाद केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह क्रिकेट के अलावा अपने पसंदीदा शौक के बारे में बातचीत कर रहे हैं।

IPL की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें LSG के कप्तान केएल राहुल से लोग पूछते हैं कि क्रिकेट के अलावा उनकी जिंदगी में क्या है? इसके जवाब में केएल राहुल कहते हैं कि, मेरी जिंदगी में इसके सिवा कुछ नहीं है क्योंकि 11 साल की उम्र से ही मैंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इसके अलावा LSG द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में केएल राहुल ने अपनी चोट से उबरने के साथ मैदान में वापसी करने की तस्वीरों को भी दिखाया गया है।

https://www.instagram.com/reel/CwNjDe3qOkO/?utm_source=ig_embed&ig_rid=aef3ddca-f087-4038-896c-afd1538ea9b7

शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे लोकेश राहुल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। BCCI का मानना है कि केएल राहुल ने काफी दिनों से क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में पहला इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है, जो काफी दबाव वाला हो सकता है। चूंकि केएल राहुल समय पूरी तरीके से फिट नहीं है, इसलिए भारत-पाकिस्तान जैसे महामुकाबले में उनका उतारना घातक हो सकता है।

वहीं अगर केएल राहुल लगातार दो मैच मिस करते हैं, तो वह 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में होने वाले दूसरे मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि BCCI ने बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को भी टीम में जगह दी है। इसके अलावा बैकअप खिलाड़ी के रूप में संजू सैमसन भी टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

Asia Cup 2023के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय