एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 30 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को एशिया का बॉस बनाने की जिम्मेदारी की जिम्मेदारी बतौर कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पांड्या की है। परन्तु चौंकाने वाली बात यह है कि, इस टीम में युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को नजर अंदाज कर दिया गया है। जबकि चहल का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के दौरे पर शानदार रहा था।उन्होंने T20 सीरीज के दौरान अच्छी गेंदबाज की थी। युजवेंद्र चहल को एशिया कप के स्क्वॉड में नहीं शामिल करने के फैसले को लेकर BCCI के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सवाल उठाए हैं।
सौरव गांगुली का बयान
मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान सौरव गांगुली से एशिया कप 2023 को लेकर जब यह सवाल पूछा गया कि, वाशिंगटन सुंदर एशिया कप और वर्ल्ड कप मैच में चहल की जगह ले सकते हैं। इसके जवाब में सौरव गांगुली ने कहा कि, “मैं हमेशा चहल को पिक करूंगा, मैं हमेशा कलाई के स्पिनर्स को अपनी टीम में जगह दूंगा। मुझे नहीं पता कि सिलेक्टर्स क्या सोचते हैं, लेकिन मैं हमेशा कलाई के स्पिनर्स के पास जाऊंगा।”
इसके अलावा सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को लेकर भी अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि,”आर अश्विन एक लाजवाब गेंदबाज है, हालांकि मुझे लगता है कि भारत को कलाई के स्पिनर्स की तरफ से भी देखना चाहिए। आपके पास कुलदीप है, चहल हैं। कलाई के स्पिनर काफी महत्वपूर्ण हैं, एक बार जब आप टीम देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि वह क्या सोच रहे हैं?
चहल के ड्रॉप होने का कारण
भारतीय टीम के ऐलान के वक्त रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा कि, “हमने एक ऑफ स्पिनर के बारे में सोचा था। आश्विन या फिर वाशिंगटन सुंदर लेकिन आप अभी देख सकते हैं, कि चहल भी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। हम एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय स्कॉवड चुन सकते हैं, हम चहल को तभी चुन सकते थे। जब कोई तेज गेंदबाज फिट नहीं होता,क्योंकि आने वाले 2 महीने में पेसर्स को काफी अहम रोल अदा करना है।”
Asia Cup 2023के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।