Homeफीचर्ड'विराट अपने आप को एक बेहतर बॉलर समझते हैं…', World Cup से...

संबंधित खबरें

‘विराट अपने आप को एक बेहतर बॉलर समझते हैं…’, World Cup से पहले भुवनेश्वर कुमार ने दिया सनसनीखेज बयान

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ने ढेर सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर अपने करियर का 76 वां इंटरनेशनल शतक लगाया है। बतौर बल्लेबाज विराट की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। परंतु इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली को लेकर एक खैरतअंगेज दावा किया है। भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि, विराट कोहली न सिर्फ खुद को एक बेहतर बल्लेबाज बल्कि, वह अपने आप को एक बेहतर गेंदबाज समझते हैं।

बतौर बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तो इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार है ही, परंतु उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में वनडे क्रिकेट और T20 में 4-4 विकेट चटकाए हैं। हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली को मजाकिया अंदाज में ही एक बेहतर गेंदबाज बताया है।

भुवनेश्वर कुमार ने सोमवार को एक इवेंट के दौरान कहा कि, “विराट कोहली के लगता है कि वह टीम के बेस्ट गेंदबाज हैं, जब विराट कोहली गेंदबाजी करते हैं तो हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं वह अपने बॉलिंग एक्शन की वजह से चोटिल न हों जाए।” बताते चलें कि, विराट कोहली ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए सितंबर 2022 में एक T20 मैच के दौरान गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ एक ओवर डाला था।जिसमें उन्होंने महज 6 रन खर्च किए थे। परंतु उन्हें विकेट नहीं मिला था।

वहीं दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार की बात करें, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद से वह लगातार भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। IPL 2023 में भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रिकेट जरूर खेला है। परंतु वह इस समय भारतीय टीम के वर्ल्ड कप प्लान से बाहर चल रहे हैं। उन्हें अभी हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय स्क्वॉड में भी जगह नहीं दी गई है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार का करियर अब खत्म होने के कगार पर है।

Asia Cup 2023के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय