Homeफीचर्डWTC 2023 के फाइनल का दीदार करती नजर आई अनुष्का और रितिका,...

संबंधित खबरें

WTC 2023 के फाइनल का दीदार करती नजर आई अनुष्का और रितिका, स्टार क्रिकेटरों की पत्नियों को एक साथ देख क्रेजी हुए फैन!

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। पहले दिन के खेल के लंच ब्रेक तक रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने महज 23 ओवर में कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। लंच ब्रेक तक कंगारू टीम ने 23 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं।

दोनों टीमों के बीच जहां एक तरफ यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं फाइनल मुकाबले के पहले दिन ही प्रशंसकों के लिए पारा गर्म होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा तथा कप्तान रोहित की पत्नी रितिका सजदेह इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं। जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुआ है। अनुष्का और रितिका को एक साथ देखकर फैंस इसलिए क्रेजी हो गए हैं। क्योंकि दोनों के बीच अनबन की अफवाह कई बार उड़ चुकी है। ऐसे में दोनों स्टार क्रिकेटरों की पत्नियों को एक साथ देखकर प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

अश्विन को नहीं मिली जगह

WTC के फाइनल जैसे अहम मुकाबले में कप्तान रोहित ने जहां चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर रवींद्र जडेजा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने आर अश्विन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वैसे अधिकतर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ‘द ओवल’ की परिस्थितियों के हिसाब से पहले ही आर अश्विन को बाहर बैठाने की बात कर रहे थे।परंतु फिर भी कुछ लोगों का मानना था कि आर अश्विन भारत के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं ऐसे में शायद वह इस मुकाबले में भी खेलते हुए नजर आए। परंतु ऐसा नहीं हुआ। आर अश्विन को अंतिम एकादश का हिस्सा न बनाए जाने पर कप्तान रोहित शर्मा सवालों के घेरे में है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय