इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस महामुकाबले के पहले दिन के लंच ब्रेक तक का समय छोड़ दिया जाए तो पूरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का मजाक बनाकर रख दिया है। पहले दिन के खेल में जहां लंच तक महज 73 रन भारतीय टीम ने कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। वहीं उसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीवन स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
इस दौरान ट्रेविस हेड ने 156 गेदों पर तेज तर्रार पारी खेलते हुए 146 रन बनाकर शानदार शतक लगाया। वहीं स्टीवन स्मिथ ने भी 95 रन बनाए। परंतु इन सब के बीच टीम इंडिया के लिए सबसे खतरनाक बात यह है कि यह दोनों सेट बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। जबकि आस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पहले दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन हो चुका है।
ट्रेविस हेड ने हासिल की खास मुकाम
भारत के खिलाफ शतक जड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।वह महज 106 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने WTC के फाइनल में शतक लगाया है। इस मैच में ट्रेविस हेड शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए। पहले तो उन्होंने 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद वह और आक्रामक हो गए और उन्होंने महज 106 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी।
The first centurion in World Test Championship Final history 🥇
— ICC (@ICC) June 7, 2023
Take a bow, Travis Head 👏
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/PFyd7UzcZX
इतना ही नहीं इंग्लैंड की धरती पर ट्रेविस हेड के बल्ले से निकली यह पहली सेंचुरी है। इससे पहले इंग्लिश सरजमीं पर ट्रेविस हेड का सर्वाधिक स्कोर 51 रन का था। मार्नश लाबुशेन के आउट होने के बाद ट्रैविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर कंगारू टीम की कमान संभाली।जिसके बाद उन्होंने चौथे विकेट के लिए 251 रनों की अटूट साझेदारी की।