Homeफीचर्डजका अशरफ के जहरीले बोल के बीच शोएब अख्तर ने दिया मोहब्बत...

संबंधित खबरें

जका अशरफ के जहरीले बोल के बीच शोएब अख्तर ने दिया मोहब्बत का पैगाम, बोले- ‘एक दशक से अधिक समय से हम सब क्या….’

बृहस्पतिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंची। भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भारतीय प्रशंसकों के द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।भारत में मिले इस स्वागत सत्कार से पाकिस्तानी खिलाड़ी गदगद नजर आए। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर मेहमान नवाजी के लिए भारतीय फैंस का शुक्रिया भी अदा किया।कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को शॉल पहनकर उनका आवभगत किया गया। भारत आगमन पर मिले प्यार और स्नेह से पाकिस्तानी खिलाड़ी अत्यंत प्रसन्नचित नजर आए और कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय फैंस का शुक्रिया भी अदा किया। स्वागत सत्कार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खाने की भी उत्तम व्यवस्था की गई है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लगभग 7 वर्षों के बाद भारत आगमन पर मिले प्यार और स्नेह से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं। पिछली बार पाकिस्तान की टीम साल 2016 में T 20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर आई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक से अधिक के समय से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला गया है। जिसको लेकर शोएब अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम बहुत कुछ मिस कर रही है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों के अतिथि सत्कार के बाद शोएब अख्तर ने अपनी प्रक्रिया दी है।

शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्वागत देखकर खुशी हुई। यही खेल की खूबसूरती है।इससे हमें यह भी पता चलता है कि एक दशक या उससे अधिक समय से हम सब क्या खो रहे हैं।”

https://x.com/shoaib100mph/status/1707384445710286848?s=20

बताते चलें कि,पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। परन्तु उससे पहले पाक टीम 29 सितंबर को अपना पहला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी।इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दूसरा प्रैक्टिस मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद में करीब 2 सप्ताह का वक्त गुजारना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय