वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने में अब महज 6 दिनों का वक्त बाकी है। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मेजबान भारत के इतर सभी 9 टीमों का आगमन भारतीय सरजमीं पर हो गया है। उसी क्रम में वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी भारत पहुंची। जहां भारतीय प्रशंसकों ने ‘आतिथि देवो भव:’ की अपनी संस्कृति को चरितार्थ करते हुए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। भारत में मिले इस स्वागत सत्कार से पाकिस्तानी खिलाड़ी गदगद नजर आए। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर मेहमान नवाजी के लिए भारतीय फैंस का शुक्रिया भी अदा किया।
यहां तक तो मामला ठीक था परंतु पाकिस्तान के खिलाड़ियों के भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जफा अशरफ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग कर दिया, जिससे क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार यानी खुशी के मौके पर भी पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है।
जका अशरफ का बयान
दरअसल PCB चीफ जका अशरफ मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बढ़ी हुई सैलरी पर बात करते-करते भारत को दुश्मन मुल्क कह दिया।जका अशरफ ने कहा, “प्यार और मोहब्बत के साथ-साथ हमने प्लेयर्स को बहुत सारे पैसे दिए हैं, शायद इतिहास में पहले कभी इतने पैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं मिले। मेरा एक ही मकसद था कि हमारे प्लेयर्स का मोराल हाई होना चाहिए। अगर हमारे खिलाड़ी किसी दुश्मन मुल्क में जाए, या किसी जगह टूर्नामेंट खेलने जाएं। तो उनके पास पर्याप्त पैसे हों। हमें अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करना चाहिए ताकि वह अच्छा प्रदर्शन कर पाएं।”
PCB चीफ जका अशरफ ने अपने इस बयान में भारत को दुश्मन मुल्क कहकर संबोधित किया। अब अगर देखा जाए तो उसी दुश्मन मुल्क की सरज़मी पर उनके देश पाकिस्तान के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहें हैं और वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच खेलने जा रहें हैं। निश्चित ही जका अशरफ का बयान निंदा करने योग्य है।आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक़्त हैदराबाद में है और यहाँ वह लंबे समय तक रुकेगी, यहाँ प्लेयर्स को अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। लेकिन पाकिस्तान हमेशा से अपने बेतुके बयानों के लिए तो जाना जाता है।PCB चीफ जका अशरफ ने बस उसी का उदहारण दिया है
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दूसरा प्रैक्टिस मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है। वहीं मेन इवेंट में पाकिस्तान अपनी शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ मुकाबले से करेगी। इसके बाद 10 अक्टूबर को टीम का मुकाबला श्रीलंका के साथ होगा। जबकि पाकिस्तान का तीसरा और सबसे बड़ा मैच भारत के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसका हम सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं।