Homeफीचर्डIND vs ENG Warm-up Match: क्या बारिश बनेगी विलेन ? गुवाहाटी के...

संबंधित खबरें

IND vs ENG Warm-up Match: क्या बारिश बनेगी विलेन ? गुवाहाटी के मौसम को लेकर फैंस की चिंताए बढ़ी

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है। इस मेगा इवेंट का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगी। उससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीमें पहले वार्म-अप मुकाबले में गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 30 सितंबर को भिड़ने वाली हैं। इस वार्म-अप मैच को वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है। क्योंकि इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2019 की गत चैंपियन है।

भारत और इंग्लैंड के वार्मअप मैच पर संकट के बदले नजर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस वार्म-अप मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। Weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को गुवाहाटी में 50 से 55% बारिश के आसार हैं। हालांकि मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से होना है। ऐसे में तबतक बारिश की आशंका घटकर 25% तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा 30 सितंबर के दिन आद्रता 75 प्रतिशत के आसपास रहने वाली है।

बताते चलें कि, भारतीय टीम को अपना दूसरा वार्म-अप मैच नीदरलैंड से खेलना है। जो अपेक्षाकृत कमजोर टीम मानी जाती है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वार्म-अप मुकाबले में टीम इंडिया पूरे दमखम के साथ नजर आएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में भारत अपने प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप दे सकता है। परंतु यह देखना दिलचस्प होगा कि, भारत बनाम इंग्लैंड के बीच यह वार्म-अप मैच बारिश के चलते पूरी तरीके से संपन्न हो पाएगा या नहीं?

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव।

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जानी बेयरस्टा, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय