HomeUncategorizedनरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकियों के बीच, भारत-पाकिस्तान मैच का...

संबंधित खबरें

नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकियों के बीच, भारत-पाकिस्तान मैच का दीदार करने अहमदाबाद जा सकते हैं अमित शाह, देखिए रिपोर्ट

आगामी 14 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मिनी फाइनल मैच यानी भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर जहां एक तरफ फैंस काफी उत्साहित हैं, दूसरी तरफ इस मुकाबले का क्रेज इस कदर है कि कई VVIP लोग यह मैच देखने आ सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह के भी इस मुकाबले में आने की संभावना है। देश गुजरात की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह आगामी 14 और 15 अक्टूबर के दौरान गुजरात के दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। अमित शाह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। जिसको लेकर यह माना कहा जा रहा है कि वह 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान बहुप्रतीक्षित मुकाबले का दीदार करने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे।

दरअसल भारत पाकिस्तान मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों की भीड़ उमड़ने वाली है। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद रहेगा। इस मैच को बिना किसी व्यवधान के संपन्न करने के लिए 11 हजार से अधिक जवानों की तैनाती रहने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अज्ञात शख्स के द्वारा नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली है, ऐसे में यदि अमित शाह स्टेडियम पहुंचते हैं तो यह सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एक सकारात्मक संदेश होगा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अमित शाह अपने इस गुजरात दौरे के दौरान 15 अक्टूबर को नवरात्रि के स्थापना दिवस पर अपने होमटाउन मनसा भी जाने वाले हैं। जहां वह बहुचर माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद रहेगा।

बताते चलें कि, वर्ल्ड कप 2023 की प्रबल दावेदार मानी जा रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की है। उसने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इसके अलावा उसने अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज किया है। मंगलवार शाम इस वर्ल्ड कप के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका के द्वारा बनाए गए 344 रनों के लक्ष्य को 48.2 ओवर में महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो भारत ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी है। भारत ने चेपाक जैसे मुश्किल पिच पर ऑस्ट्रेलिया के द्वारा बनाए गए 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वहीं टीम इंडिया आज दोपहर 2:00 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान का सामना करेगी‌।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय